(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला में विभिन्न स्थानों पर 5 कै्रच केंद्र यानी शिशु गृह चलाए जा रहे है। विभाग की इस पहल का उद्देश्य बच्चों के लिए एक सुरक्षित और पोषणकारी वातावरण प्रदान करना है, जिससे उनकी माताएं अन्य आर्थिक अवसरों का लाभ उठा सकें।उपायुक्त मुनीश शर्मा ने इसको लेकर कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर कै्रच योजना के तहत जिला में संचालित किए जा रहे कै्रच केन्द्रों का उद्देश्य सभी विभागों को लाभ पहुंचाना है, ताकि वे अपने कर्मचारियों को बाल देखभाल सेवाएं प्रदान कर सकें और उनकी उत्पादकता व दक्षता में वृद्धि कर सकें।
विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए इन केन्द्रों को कोई भी कर्मचारी लाभ उठा सकता है। इन केन्द्रों में बच्चों को पूर्ण देखभाल प्रदान की जाएगी, जिसमें पोषण, स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक बाल्य शिक्षा शामिल होगी। यह पहल बच्चों के समग्र विकास पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी और समुदाय को लाभ पहुंचाएगी।
महिला एवं बाल कल्याण विभाग की जिला परियोजना अधिकारी गीता सहारण ने बताया कि जिला में पाचं स्थानों पर चलाएं जा रहे कै्रच केन्द्रों में कार्यकर्ता को भी तैनात किया गया है जो बच्चों की देखभाल के जिम्मेदारी होंगी। उन्होंने बताया कि दादरी शहर के बाल्मिकी बस्ती के सामुदायिक केन्द्र में सुमन लता, उपायुक्त कैंप कार्यालय के पास के केन्द्र पूजा रानी, लघु सचिवालय के केन्द्र में सीता देवी, दंडी आश्रम के पास वाले केन्द्र में राजेश देवी और गांव छपार के अंबेडकर भवन के केन्द्र में सुशीला कार्यकर्ता की तैनाती की गई है।
Charkhi Dadri News : शिकायतों के समाधान के लिए समाधान शिविर में आएं नागरिक