- फर्जी सीएम फ्लाइंग बनकर रुपये ऐंठेने के मामले में पांचवे आरोपी को किया गिरफ्तार
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। फर्जी सीएम फ्लाइंग बनकर गाँव सांवड में मेडिकल स्टोर संचालक की दुकान सील करने की धमकी देकर रुपये ऐंठेने के मामले में पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सांवड़ निवासी सतीश पुत्र पूर्णमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव के अड्डे पर 24 साल से शर्मा मेडिकल हॉल के नाम से दुकान कर रखी है। 16 अगस्त को वह अपने सहायक सन्नीपाल व मनजीत के साथ मेडिकल स्टोर पर मौजूद था।
शाम के समय दो गाडिय़ां मेडिकल स्टोर के बाहर आकर रुकीं। सफेद रंग की दोनों गाडिय़ों से चार व्यक्ति व दो महिलाएं उतरकर मेडिकल स्टोर के अंदर आ गई। उनमें से एक महिला ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोगों ने दुकान के अंदर आते ही उससे लाइसेंस मांगा और फार्मासिस्ट के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान सतीश ने बताया कि वह ही फार्मासिस्ट है। उसने सभी दस्तावेज उक्त लोगों को दिखा दिए। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि यहां रखीं दवाओं के सैंपल ले लो। इसके बाद उसके साथियों ने दवा उठाकर एक गत्ता पेटी में डालनी शुरू कर दी। सतीश ने बताया कि उसे इन दवाओं संबंधी कोई रसीद तक नहीं दी गई।
शिकायकर्ता सतीश ने बताया कि उनका एक साथी उसे साथ वाली दुकान में ले गया और उस दुकान में सीसीटीवी नहीं था। वहां जाकर उसने कहा कि मैडम को हम मना लेंगे, कुछ रुपये देकर मामले को निपटा लो। इसके बाद उक्त शख्स ने उससे 18 हजार रुपये और गल्ले से 9000 रुपये निकाल लिए तथा गाडियों में बैठकर दादरी की तरफ चले गए । एक गाडी पर नीली बत्ती लगी हुई थी और गाडियों के नंबर नहीं देखे। इस शिकायत पर बौंदकलां थाना पुलिस ने चार पुरुषों समेत दो महिलाओं पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Charkhi Dadri News : स्वीप टीम खिलाडियों के बिच पहुंचकर उनको मतदान के लिए प्रेरित किया
: