- एसडीएम ने छोटूराम भवन में सुनी किसानों की समस्याएं
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। एसडीएम दलजीत ने आज जुई रोड़ स्थित सर छोटूराम किसान भवन पहुंच कर किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी तथा उनको लंबित ट्यूबवैल कनेक्षन व गेहूं खरीद के लिए तत्काल कदम उठाने का भरोसा दिया।सर छोटूराम किसान भवन में भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए खुले दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे एसडीएम दलजीत ने बिजली विभाग के एसडीओ रामसिंह, कृषि विभाग व खरीद विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कृषकों की समस्याओं को सुना तथा उनका एक एक कर निपटारा किया।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कनेक्षन काटने पर उन्होंने सरकार की कार्यपप्रणाली पर रोष जताया
किसानों ने उनको अवगत करवाया कि दो साल से तीन साल पहले पांच से छह लाख रुपये जमा करवाने के बावजूद बिजली विभाग बार बार उनको ट्यूबवैल कनेक्षन देने के झूठे वायदे कर रहा है जिससे सिंचाई न होने से उनकी फसलें खराब हो रही हैं वहीं खेतों में रिहायश करने वाले किसानों को पेयजल तक नसीब नहीं हो रहा। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कनेक्षन काटने पर उन्होंने सरकार की कार्यपप्रणाली पर रोष जताया। बिजली बिल बकाया वसूली पूरी तरह गैरकानूनी है क्योंकी विभाग मनमाने तरीके से बिल भेजकर पहले उपभोक्ताओं को परेशान करता है।
ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की सरसों, गेहूं फसल खरीद नहीं की जा रही है जिससे किसान कैसे बिल भरे। किसानों द्वारा ट्यूबवैल कनेक्षनों के लिए ढाई से तीन साल पहले करोड़ों की धनराशी जमा करवाई थी लेकिन अभी तक कनेक्षन देने में जानबूझ कर देरी बरती जा रही है। सरकार बाढड़ा, दादरी क्षेत्र के साथ जानबूझ कर अन्याय कर रही है और इस क्षेत्र में सर्वाधिक बिजली चोरी के नाम पर झूठे मामले बनाकर करोड़ों की राशी वसूली की गई है।
मौजूदा समय में आधा दर्जन बिजली घरों को अपग्रेड करने की सख्त जररुत है वहीं बिजली चोरी के झूठे मामले वापस लेने, लंबित ट्यूबवैल कनेक्षन न देने व बकाया बिजली बिलों के नाम पर मीटर उखाडऩे का विरोध करने पर मजबूर होंगे। एसडीएम दलजीत ने बिजली विभाग द्वारा जल्द ही सभी कागजी कार्यवाही पूरी कर उनको कनेक्षन दिलवाने का भरोसा दिया। उनके अलावा ओमप्रकाश उमरवास, पूर्व सरपंच गिरधारी मोद, रणधीर सिंह हुई, सतबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर आयोजित