(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाकियु जिला पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर 2023 के खरीब फसलों से खराबे का मुआवजे की मांग की। उन्होंने जिला प्रशासन को मौजूदा समय में कपास की फसल में सफेद मक्खी के प्रकोप के कारण किसानों की फसल की जल्द ही स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि इससे किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके।
भाकियु जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा, भाकियु युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद इत्यादि की अगुवाई में किसानों ने जिला सचिवालय पहुंच कर उपायुक्त राहुल हुड्डा को ज्ञापन देते हुए बताया कि 2023 में खराब हुई फसलों का बकाया मुआवजा किसानों को अभी तक नहीं दिया गया है।
2024 में खरीफ सीजन की कपास फसल में भी सफेद मक्खी के प्रकोप के कारण कपास की फसल पूरी तरह खराबे के भेट चढ़ गई है जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों ने जिला उपायुक्त राहुल नरवाल को बताया कि यह क्षेत्र किसान बाहुल क्षेत्र है यहा किसानों के पास खेती के अलावा आय का ओर कोई साधन नहीं है। किसानों ने महंगे भाव के खाद बिज लगाकर खेती की हुई है लेकिन कभी मौसम की मार तो कभी सफेद मक्खी के प्रकोप के कारण फसले लगातार खराबे की भेट चढ़ रही है जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है अब महोदय जी आप से मांग करते है कि स्पेशल गिरदावरी करवाकर कपास फसल का व बकाया खराब फसलों का मुआवजा जल्द दिलाया जाएं।
भाकियु प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि भाकियु समय समय पर किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को अवगत करावाती रही है। इस दौरान जिला उपायुक्त राहुल नरवाल ने किसानों को हर संभव मददम का भरोसा दिला और जल्द ही मांगों को उच्च अधिकारियों को भेज कर मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। इस मौके पर भाकियु जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा, भाकियु प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, महासचिव महेंद्र जेवली, किसान नेता गिरधारी मोद, कमल सिंह हडोदी, आमअवतार, ओमप्रकाश, सतवीर , जगत, धर्मवीर, अतर सिंह, ब्रहमपाल बाढड़ा, धर्मपाल इत्यादि मौजूद रहे।
ट्यूबवैल कनेक्षन देरी से अवगत करवाया
भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा ने बताया कि उन्होंने उपायुक्त के सरकार से लंबित ट्यूबवैल कनेक्षन जारी करने में जानबूझ कर देरी, किसानों को खरीफ सीजन की फसलों के नुकसान की एवज में स्वीकृत दो दो हजार की सब्सिडी जारी करने समेत अन्य मांगे पूरी न करने पर रोष प्रकट करते हुए प्रदेश सरकार से तुरंत समाधान की मांग की। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि क्षेत्र के किसानों ने आज अकेले बाढड़ा तहसील क्षेत्र के करोड़ों का बकाया मुआवजा व गरीब किसानों द्वारा नए ट्यूबवैल कनेक्षन के लिए छह करोड़ की राशी जमा करवाने के बावजूद कोई कदम न उठाकर उनके हितों से कुठाराघात किया है।
उन्होंने कहा कि बार बार प्राकृतिक आपदा से प्रभावित फसलों के मुआवजा वितरण में जानबूझ कर देरी बरती जा रही है जिससे किसानों के सामने खाद बीज का संकट पैदा हो गया है वहीं पहले बिजली व सिंचाई की कमी अब सफेद मक्खी से कपास व ग्वार के पौद्ये खराबे की भेंट चढ गए हैं। प्रदेश सरकार ने मौजूदा सीजन की पहले सूखे व अब ज्यादा बिमारी से प्रभावित फसलों के लिए प्रति एकड़ दो हजार सब्सिडी जारी करने की घोषणा की लेकिन वह भी किसानों के खातों में नहीं पहुंच पाई है जो किसानों के साथ अन्याय है। क्षेत्र के किसानों द्वारा छह माह पहले अपने अपने खेतों में ट्यूबवैल कनेक्षन के लिए छह करोड़ से अधिक की राशि बिजली विभाग को जमा करवा दी गई है लेकिन आज तक कनेक्षन जारी करना तो दूर बल्कि सामान खरीदने के लिए टेंडर जारी होने के बाद वर्कआर्डर तक जारी नहीं हो पाया है जिससे किसानों में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र के कल्याण के बजट में कमी कर पूंजीपति नीतियों को बढावा दे रही है।