Charkhi Dadri News : कहीं दो दो तो कहीं एक बैग के लिए सारा दिन इंतजार में बैठे रहे किसान

0
4
Farmers spent the whole day waiting for two bags at some places and one bag at other places.
डीएपी लेने के लिए लगी किसानों की भीड़।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र में डीएपी किल्लत से परेशान किसानों को आज पहुंची खेप से कुछ राहत तो मिली है लेकिन सुबह से ही लाईनों में बैठे बुजर्ग व महिला किसानों को मात्र दो की जगह एक एक बैग देने से बार बार विवाद बना रहा और पुलिस ने पहुंच कर बड़ी मुश्किल से खाद वितरण करवाई।

सोमवार शाम तक सहकारी समिति बाढड़ा में 500 बैग, सहकारी समिति चांदवास, धनासरी, बेरला में 500, 500 बैग सहित लगभग सभी सहकारी केन्द्रों पर बैग आपूर्ति किए गए हैं। इनकी सुचना कल सुबह ही किसानों को मिल गई थी जिसके बाद क्षेत्र के किसान अपने अपने क्षेत्र के नजदीकी खरीद केन्द्र पर पहुंच कर पंजीकरण करवाना शुरु कर दिया और दोपहर होते होते खाद पहुंची तो किसानों का धैर्य जवाब दे गया और डीएपी बिक्री शुरु होते ही भारी भीड़ एक बार बेकाबू हो गई लेकिन अधिकारियों ने डीएपी गोदाम में भंडारित कर दी तथा किसानों को दो दो बैगों का डीएपी वितरण करने का फैसला लिया।

किसानों ने जब आज बिक्री की जानकारी मिली तो वह ट्रेक्टर ट्रालियों को लेकर पैक्स केन्द्रों पर पहुंच गए और पहले खाद पाने की जद्दोहद् में जुट गए। जिसके बाद बिक्री अधिकारियों ने लाईन लगाकर डीएपी वितरण कर अचानक ही लाईनों में लगे किसानों में विवाद पैदा हो गया जिससे मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। सोमवार को डीएपी की आवक के साथ ही आज मंगलवार को वितरण के साथ ही किसानों व बिक्री अधिकारियों में जुतमपैजार शुरु हो गई। पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर शाम तक उपमंडल के पैक्स केन्द्रों पर लगभग पांच हजार से अधिक बैगों का वितरण किया।