Charkhi Dadri News : किसान बोले हमें टिकट दो नहीं तो हराएंगे

0
140
Farmers said give us tickets otherwise we will defeat you
आयोजित बैठक में मौजूद एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के पदाधिकारी।  

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले की चरखी दादरी विधानसभा सीट पर किसान नेताओं ने कांग्रेस से टिकट मांगी है। इसको लेकर उन्होंने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनको टिकट नहीं दिए जाने पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को हरा देंगे।इसके लिए रविवार को शहर के मेजबान चौक के नजदीक एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा हरियाणा संयोजक जगबीर घसौला की अगुआई में बैठक आयोजित हुई। इसमें एमएसपी की लड़ाई लडऩे के लिए आंदोलन को तेज करने के लिए रूपरेखा तैयार की। इसके साथ ही 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। इस दौरान एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा हरियाणा संयोजक जगबीर घसौला ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और विपक्ष में बैठी कांग्रेस किसानों को एमएसपी गारंटी कानून कभी नहीं देने वाली।

जो भी पार्टी केंद्र की सत्ता से बाहर होती है,तो किसानों की चिंता में सिर्फ एमएसपी-एमएसपी चिल्लाकर जुमले के सहारे सत्ता हथियाना चाहती है। अगर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसानों को एमएसपी नहीं दे रही है तो जिन प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी की सरकार है कम से कम उन प्रदेशों में तो एमएसपी गारंटी कानून लागू करने का काम करें। किसान का सहारा लेकर सत्ता हथियाना चाहती हैं पार्टियां

जगबीर घसौला ने कहा कि प्रदेश की सरकारें जब अपने प्रदेश में गैस पर सब्सिडी दे सकती हैं और उसे बंद कर सकती हैं शराबबंदी लागू करवा सकती हैं और घर-घर ठेके खुलवा सकती हैं। किसानों पर ऑनलाइन पोर्टल थोप सकती है, युवाओं की ठेके पर भर्तियां कर सकती है तो फिर किसानों को एमएसपी क्यों नहीं दे सकती। दोनों ही पार्टियां किसानों को एमएसपी देने की बजाय किसान मजदूर का सहारा लेकर सिर्फ सत्ता की हथियाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों की इस चालाकी को प्रदेश के किसान मजदूर भली भांति समझ चुके हैं, इसलिए अबकी बार प्रदेश के किसान मजदूर सभी राजनीतिक पार्टियों से सत्ता में अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं ताकि किसान व मजदूरों के हित में भी कानून बनाए जा सकें।