Charkhi Dadri News : किसान संगठनों ने उपायुक्त के मराध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया

0
154
Farmers' organizations submitted a memorandum to the President through the Deputy Commissioner
उपायुक्त कार्यालय में पंहृचते किसान संगठनों के पदाधिकारी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला चरखी दादरी अखिल भारतीय किसान सभा व सीआईटीयू के सदस्यों द्वारा उपायुक्त के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अपने ज्ञापन के माध्यम से समस्त देश के किसानों व मजदूरों की स्थिति के बारे में अवगत करवाया।

मु्ददों पर प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपा

अपने ज्ञापन में किसानों व मजदूरों की प्रमुख मांगों सभी फसलों की कानूनी गारंटी के एमएसपी सी टू प्लास 50 प्रतिशत लागू करवाने, 4 श्रम कानूनों को निरस्त करवाने व पुराने कानूनों को बहाल करवाने, आउट सोर्सिंग और ठेका प्रथा बंद कर पक्का रोजगार सुनिश्चि करवाने, न्यूनतम वेतन कम से कम 26 हजार प्रति माह लागू करवाने, पक्की भर्ती करवाने, किसानों मजदूरों का कर्जा माफ करवाने, राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाईपलाईन रद्द करवाने, शिक्षा का निजिकरण रूकवाने, बिजली के प्रीपेट स्मार्ट मीटरों को न लगाने, कृषि पंपों के लिए निशुल्क बिजली देने, घरेलू उपयोगकर्ताओं और दुकानों को 300 यूनिट मुफत, 60 वर्ष के किसान मजदूरों को 10 हजार पेंशन, मनरेगा का काम साल में कम से कम 200 दिन अवश्य करवाने व 600 रूपए प्रतिदिन मजदूरी दिलवाने, भूमि अधिग्रहण बंद करवाने, बिजली लाई व तेल लाईन का उचित मुआवजा दिलवाने आदि मु्ददों पर प्रदर्शन के उपरांत ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान किसान सभा जिला प्रधान रणधीर कूंगड व सीआईटीयू जिला प्रधान कमलेश भैरवी की अगुवाई में सभी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने व प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र मोठसरा, ओम नंबरदार, फतेह सिंह चिडिया, ईश्वर दांतौली, राजकुमार धिकाडा, जयबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह आदमपुर, अमरजीत पैंतवास कला, मिड डे मिल जिला प्रधान बबली, दलबीर डोहकी आदि शामिल हुए।

 

 

यह भी पढ़ें :  Charkhi Dadri News : भारत का संविधान है विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान: अधिवक्ता कुलवंत फौगाट