(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में आयोजित बैठक में 48 गांवों के किसानों ने भागीदारी कर भविष्य में एक कमेटी के तहत किसानों की लड़ाई लडऩे का फैसला लेते प्रदीप बाढड़ा को अध्यक्ष व नवीन कारीमोद को उपाध्यक्ष चुना गया।
अनाज मंडी में आयोजित 48 गांवों के किसानों की बैठक ब्राह्मण नेता सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रामकिशन फौजी ने कहा कि किसानों के हकों के लिए सभी को एकजुट रहना जरुरी हो गया है। हमारे किसानों के साथ हर मामले में उपेक्षा बरती जा रही है जिसके लिए आज नई कमेटी का गठन किया गया। बैठक में किसानों के हितों के लिए स्वतंत्र कमेटी के तहत कार्य करने, किसानों की लंबित मांगों को लेकर सरकार से सवंाद व आंदोलन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
सर्वसम्मति से प्रदीप बाढड़ा को अध्यक्ष व नवीन कारीमोद को उपाध्यक्ष चुनकर नई कार्यकारिणी का गठन करने व गांव गांव तक संगठन का विस्तार करने का फैसला लिया गया। बैठक में सरपंच बिजेन्द्र बडेसरा, रमेश कमांडो, सरपंच कुलबीर गोपी, सरपंच सुनील हड़ौदी, विजय गोपी, पूर्व सरपंच राजेश पंचगावां, विजय हड़ौदी, पूर्व सरपंच अजीत सिरसली, बलवान आर्य, बलजीत श्योराण, देवराज शर्मा, संत श्यामकलां, जयसिंह, रणबीर जीतपूरा, धर्मपाल सांगवान, नत्थूराम बाढड़ा, आशीष डालावास, अनिल बेरला, रामफल सरपंच, ईश्वर खोरड़ा, सुभाष ढाणी सुरजा, ईश्वर सिंह, महाबीर नंबरदार, देवेन्द्र सिंह, संदीप कुमार, राजकुमार, धर्मपाल सिंह, रोशनलाल, जयबीर सिंह, अनिल कुमार, राकेश कुमार, राजेन्द्र सिंह इत्यादि मौजूद रहे।