(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। ओलावृष्टि प्रभावित किसानों की सुध न लेने पर गांव हंसावास कलां के किसानों ने गांव के मुख्य बस स्टेंड से गुजरने वाले बाढड़ा-सतनाली सडक़मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने किसानों को समझा बुझा कर जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल शुरु करवाने का आश्वासन देकर सडक़ मार्ग खुलवाया। उग्र किसानों ने दो दिन में समाधान न होने पर 12 गांवों का बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु करने का फैसला लिया।गांव हंसावास कलां के पूर्व सरपंच दिनेश श्योराण की अगुवाई में गांव के मुख्य बस स्टेंड से गुजरने वाले बाढड़ा-सतनाली सडक़मार्ग को जाम कर दिया।
उग्र किसानों को संबोधित करते हुए नंबरदार राजबीर सिंह ने कहा कि शुक्रवार को रात्रि हुई ओलावृष्टि के कारण उनके खेतों में पककर खड़ी रबी सीजन की गेहूं, सरसों व सब्जियों की फसलें सौ फिसदी खराबें की भेंट चढ गई हैं।ओलावृष्टि के चार दिन गुजरने के बाद भी ना तो स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी किए गए हैं और ना ही मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के क्षतिपूर्ति पोर्टल को शुरु किया गया है जिससे किसानों को अपनी बर्बाद फसलों के नुकसान की भरपाई पर संशय बना हुआ है।
किसान सत्यवान, महेन्द्र श्योराण, जयसिंह, राजबीर सिंह, बल्लु, विरेन्द्र सिंह, पवन श्योराण, सुनील गोलिया, अशोक कुमार, राजबीर नंबरदार ने बताया कि उनके गांव की सभी फसलों में सौ फिसदी नुकसान है और जिला प्रशासन की तरफ से सांसद, विधायक, उपायुक्त, एसडीएम, तहसीलदार या कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर न आकर केवल पटवारियों द्वारा निचले स्तर का नुकसान दर्शाया जा रहा है जो उनके साथ अन्याय है। वह इसे किसी सूरत में सहन नहीं करेंगे और आंदोलन लंबा चलाना पड़ा तो भी वह तैयार हैं।
Charkhi Dadri News : हंसावास खुर्द में तीन दिवसीय खेल स्पर्धा शुरु, सुशीला देवी ने किया शुभारंभ