Charkhi Dadri News : फर्जी पुलिस टीम ने रेड कर मैडिकल स्टोर से 27 हजार ठगे

0
116
Fake police team raided and cheated 27 thousand rupees from medical store
मैडिकल स्टोर में फर्जी टीम द्वारा रेड का दृश्य।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चरखी दादरी के गांव सांवड़ में फर्जी पुलिस टीम ने रेड कर मेडिकल स्टोर से 27 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस वाले मास्क लगाकर दुकान में पहुंचे और खुद को सीएम फ्लाइंग टीम से बताया। इसके बाद दुकान सील करने का डर दिखाकर दुकानदार से रुपए ले लिए। किसी को कोई शक न हो इसके लिए पुलिस वाले ने 10-12 दवाइयों के सैंपल ले गए। दुकान संचालक ने टीम के फर्जी होने का शक जाहिर करते हुए मामले की जांच की मांग की है। इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी की मदद से सबूत जुटाए। बौंद कलां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सांवड़ निवासी सतीश के मुताबिक वह 4 सालों से गांव के बस अड्डे पर शर्मा मैडिकल हाल के नाम से दुकान चलाता है। उसके मुताबिक उस दिन उसकी दुकान पर 6 पुलिस कर्मी आए थे, जिसमें से 2 महिलाएं थी।

पुलिस वाले बोले: ऊपर से शिकायत मिली है आपकी दुकान सील करने के निर्देश हैं

पुलिस वालों ने दुकान पर आते ही कहा कि फार्मासिस्ट कौन है, लाइसेंस दिखाओ। इसके बाद उन्होंने सभी कागजात दिखा दिए गए। पुलिस ने एक व्यक्ति ने कहा कि इनके सैंपल ले लो। इसी दौरान एक व्यक्ति उसे साथ वाली दूसरी दुकान में ले गया, जहां कैमरे नहीं लगे थे वहां पर उससे कहा कि मैडम को वे मना लेंगे कुछ रुपए देकर मामले को निपटा लो।
घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उन्होंने खुद को सीएम फ्लाइंग टीम से बताया और आते ही उसे दुकान सील करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी ने आपकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि ऊपर से शिकायत मिली है आपकी दुकान सील करने के निर्देश हैं। इसके बाद वे लोग 27 हजार रुपए गल्ले से भी निकाल लिए। वहीं उसने बताया कि दो माह पहले उसकी दुकान पर सीएम फ्लाइंग टीम की रेड हुई थी।