(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलां में कानूनी साक्षरता दिवस पर विस्तार व्याख्यान व जागरूक रैली का आयोजन किया गया। एडवोकेट ममता चरखी दादरी ने कानूनी साक्षरता पर अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कत्र्तव्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। एक शिक्षित व्यक्ति देश का जिम्मेदार नागरिक होता है। सामाजिक बुराईयों को खत्म करने में शिक्षित व्यक्ति का महतवपूर्ण योगदान होता है। दूसरी ओर छात्राओं ने कानूनी साक्षरता पर एक रैली का आयोजन कर आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। प्राचार्या डा. मन्जू सांगवान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संयोजिका डा. सुमित्रा कुमारी ने अभियान की अगुवाई की। इस अवसर पर डा. शर्मिला कुमारी, डा. पूनम व डा. रीना तथा छात्राएं उपस्थित रही।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.