(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव पिचौपा कलां में आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल स्टेडियम के निर्माण की मंजूरी दिलवाने पर पिचौपा कलां की ग्राम पंचायत व ग्रामीणों ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार जताया है। गांव के प्रबुद्ध लोंगो ने सिरसा स्थित आवास पर पहुंच कर विधायक नैना चौटाला को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गाँव के लोग आपके आभारी
ग्रामीणों ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा की गांव वासियों की वर्षों से चली आ रही खेल स्टेडियम निर्माण की मांग को सकारात्मक रूप से बल देने और पूरा करवाने पर पिचौपा कलां के साथ-साथ क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गाँव के लोग आपके आभारी हैं। ग्रामीणों ने विधायक नैना सिंह चौटाला से कहा कि उनके गांव में खेल स्टेडियम बनने से खिलाडिय़ों व युवाओं को अभ्यास के लिए यहीं पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र से और अधिक खेल प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी। विधायक नैना सिंह चौटाला से मुलाकात करने वालों में गांव पिचौपा कलां के सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार, सचिन सांगवान, कुलवंत सांगवान, कप्तान साहब, सूरजमल, सुंदर, संजय, राजेश शर्मा, जयभगवान शर्मा, हुक्म सिंह, संदीप लांबा, महेंद्र सिंह, मीताराम, पप्पू, महेंद्र, ढिल्लू, आनंद, भूप सिंह, तेजपाल ठेकेदार, परमजीत, राजकरण, जजपा खेल प्रकोष्ठ जिला प्रधान लीलाराम आदमपुर, कुलविंद्र राणा, युवा हलकाध्यक्ष रमन दूधवा इत्यादि शामिल रहे। विधायक नैना सिंह चौटाला ने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कहा कि दादरी जिले के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं से लेकर ओलिंपिक तक में यहां के खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यदी बेहतर सुविधाएँ मिलें तो यहां से बड़ी संख्या में खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सकता हैं। इसी के चलते उन्होंने गांव पिचौपा कलां में खेल स्टेडियम निर्माण के लिए लगातार प्रयास किए थे।
गांव पिचौपा कलां में 13.44 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से लैस खेल स्टेडियम का निर्माण होना है। इस खेल स्टेडियम में रनिंग के लिए 400 मीटर लंबा सिक्स लेन का सिंथेटिक ट्रैक, फुटबाल, वालीबाल के मैदान बनेंगे। इनके अलावा बैडमिंटन, बास्केटबाल, कुश्ती इत्यादि खेलों के लिए यहां इनडोर हाल भी बनाया जाएगा। गांव के मुख्य रोड से स्टेडियम तक सडक़ का निर्माण भी करवाया जाएगा। स्टेडियम के बाहरी तरफ साढ़े आठ फीट ऊंचाई की चारदीवारी बनवाई जाएगी। स्टेडियम में खिलाडिय़ों, कोच इत्यादि की सुविधा के लिए कार्यालय, स्टोर रूम, कोच रूम, शौचालय व चेंजिंग रूम की व्यवस्था भी होगी।
यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ: स्वामी सच्चिदानंद