(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। चुनाव संपन्न होने तक जिला में हर राजनीतिक गतिविधी पर नजर रखें और चुनाव प्रचार की प्रत्येक गतिविधी का खर्च संबंधित उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाए। एफएसटी और एसएसटी हर समय सक्रिय रहें और चुनावी गतिविधियों की वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करें।

जिला के चुनाव खर्चा पर्यवेक्षक वशीम उर रहमान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक में ये बात कही। पर्यवेक्षक ने जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारियों पर संतोष जाहीर किया और कहा कि चुनाव के दौरान अवैध खर्चे को लेकर निर्वाचन आयोग गंभीर है और इसको लेकर स्पष्टï निर्देश भी हैं। ऐसे में जिला की सभी संबंधित टीमें पूरी तरह से सक्रियता के साथ काम करें और चुनाव प्रचार से संबंधित हर गतिविधी को रिकार्ड किया जाए ताकि उससे संबंधित खर्चे को उम्मीदवार के खाते में जोडा जा सके।

उन्होंने कहा कि जिला में अवैध शराब तस्करी आदि पर भी नजर रखें और नाकों पर तैनात एफएसटी व एसएसटी हर समय सर्तक रहकर काम करे। आज पहली समीक्षा बैठक है। चुनाव के दौरान किसी भी समय औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नामांकन वाले दिन से संबंधित उम्मीदवार के खाते में खर्चा जुडऩा शुरू हो जाएगा और उसी दिन उम्मीवार को खर्चा रजिस्टर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इसी प्रकार खर्चा टीम को भी शैडो रजिस्टर दिया जाएगा, जिसमें संबंधित उम्मीदवार के चुनाव प्रचार से संबंधित प्रबंधों पर आए खर्च को दर्ज किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान तीन बार खर्चा रजिस्टर की जांच करवानी भी जरूरी है।

खर्चा नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक ने बताया कि चुनाव खर्च प्रबंधन एवं मॉनिटरिंग को लेकर जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों से रिपोर्ट इसी कंट्रोल रूम में आती है। अगर कभी दोनों विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम होगा तो उसके लिए भी व्यवस्था की जा चुकी है। चुनाव खर्च पर निगरानी के लिए सभी जरूरी टीमों का गठन भी कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। किसी भी हाल में चुनाव प्रचार से संबंधित खर्च छुटेगा नहीं।