Charkhi Dadri News : व्यायाम प्रशिक्षण एवम चरित्र निर्माण संस्कार शिविर का हुआ समापन

0
51
Charkhi Dadri

Charkhi Dadri News चरखी दादरी। आर्य वीर दल चरखी दादरी एवम् सर्वहित साधना न्यास के तत्वावधान में एवरग्रीन स्कूल मानकावास के प्रांगण में चल रहे व्यायाम प्रशिक्षण एवम चरित्र निर्माण संस्कार शिविर का समापन समारोह बहुत ही भव्यता के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्यवीर दल हरियाणा के संचालक उमेद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

समारोह के मुख्य अतिथि आर्यवीर दल के प्रांत संचालक उमेद शर्मा, विशिष्ट अतिथि हरिशचंद्र गोदारा, आर्यसमाज पांडवान के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में स्वामी सच्चिदानंद के निर्देशन में व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य एवम् राहुल आर्य के नेतृत्व व कुशल प्रशिक्षण में शिक्षित शिविरार्थियों ने संगीत के साथ सर्वांगसुंदर व्यायाम, सूर्यनमस्कार, भूमि नमस्कार, नियुद्धम, भाला, तलवार, योगासन, योग पिरामिड, दीपासन आदि अनेक व्यायाम की कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन समापन समारोह में आए अतिथियों एवम् दर्शकों के सामने किया। आर्यवीरों के इतने बेहतरीन प्रदर्शन को देख दर्शक दीर्घा ने दातों तले उंगली दबा ली। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक नारायण आर्य एवम् राहुल आर्य ने कोल्हापुरी तलवार का बेहतरीन प्रदर्शन किया और नारायण आर्य ने लोहे के मोटे मोटे सरिए गले और आंख से मोड़ कर सबका दिल मोह लिया।

प्रदर्शन को देख मुख्य अतिथि उमेद शर्मा ने कहा कि आर्यवीरों के अनुशासित प्रदर्शन को देख यह तो स्पष्ट है कि इन दस दिनों में इन आर्यवीरों ने बहुत ही सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आज कि युवा पीढ़ी को संस्कारों की अत्यंत आवश्यकता है। संस्कारों के अभाव में आज हमारी युवा पीढ़ी भटक रही है। आर्यवीर दल इन शिविरों के माध्यम से युवाओं को व्यायाम के साथ साथ संस्कारों एवम् संस्कृति से जोडऩे का कार्य निरंतरता के साथ कर रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार एवम् चेयरमैन बलवान सांगवान ने आर्यवीर दल और स्वामी सच्चिदानंद का इस बेहतरीन व्यायाम प्रशिक्षण और बच्चों को संस्कार से सृजित करने के लिए बहुत बहुत आभार अभिव्यक्त किया। अंत में शिविर में भाग लेने वाले सभी आर्यवीरों एवम् वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सत्यपाल आर्य, रामनिवास, भागीरथ, मंजीत श्योराण, राजेश आर्य, अध्यापक ईश्वर सिंह, विकास सांगवान, करतार सिंह, बलबीर आर्य, मोक्ष आर्य, अनुराग आर्य, जतिन आदि की उपस्थिति रही।