- कार्यकारी उपाध्यक्ष ने कहा स्वच्छता को समझे सम्मान का प्रतिक
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि जहां पर स्वच्छता होती है, वहां पर प्रगति आती है क्योंकि स्वच्छता प्रगति व विकास का प्रतीक है, जबकि गंदगी दरिद्रता, आलस्य व बीमारी लाती है। ऐसे में हम सभी को स्वस्छता को सम्मान का प्रतिग समझना चाहिए।
कार्यकारी उपाध्यक्ष ने ये विचार वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है। अगर हमारे घर के साथ-साथ हमारा गली-मोहल्ला, गांव-शहर, प्रदेश व देश स्वच्छ रहेगा तो हम सभी नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे तथा अपने समाज व देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर श्रमदान करके देशवासियों को स्वच्छता की इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया
उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवहार का विषय है तथा हम सभी को अपने व्यवहार में इसे शामिल करना होगा। यह मुहिम केवल एक पक्ष से नहीं, बल्कि सरकार व जनता दोनों पक्षों के काम करने से सफल होगी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक आह्वान पर सभी देशवासियों ने वर्ष 2014 से देश को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया। प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने हाथों में झाड़ू लेकर श्रमदान करके देशवासियों को स्वच्छता की इस मुहिम से जुडऩे का आह्वान किया। प्रधानमंत्री के इस अभियान को हरियाणा प्रदेश में शुरू करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी श्रमदान करके नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया है। परिणामस्वरूप हरियाणा प्रदेश ने दो बार देश में स्वच्छता के नंबर-वन पायदान पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
सरकार से हमारी अपेक्षाएं बहुत हैं तथा सरकार हमारी अपेक्षाओं को पूरी भी कर रही है, लेकिन स्वच्छता की अपेक्षा पूरी करने में सभी का सहयोग जरूरी है
कार्यकारी उपाध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल कहने से नहीं, बल्कि करने से आएगी। सरकार से हमारी अपेक्षाएं बहुत हैं तथा सरकार हमारी अपेक्षाओं को पूरी भी कर रही है, लेकिन स्वच्छता की अपेक्षा पूरी करने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें तथा वार्ड व गांव स्तर पर कमेटियां बनाएं, जिनमें स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, एनएसएस, एनजीओ, धार्मिक संतों, भूतपूर्व सैनिकों, खिलाडियों, कलाकारों व जनप्रतिनिधियों को शामिल करें। जितना बड़ा स्वरूप होगा उतने ही बड़े परिणाम भी हासिल होंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व स्वच्छ जल की मुहिम शुरू करें।
उन्होंने जिला के अचिना गांव में गोबरधन योजना के तहत लगाए गए प्रोजेक्ट और उसके माध्यम से दिए गए गैस कनैक्शन व्यवस्था की सराहना की। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के मीडिया कोर्डिनेटर पवन शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन मनदीप डालावास, नगर परिषद के वाईस चेयरमैन संदीप फौगाट, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सहित कमेटी के सदस और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : समाधान शिविर में जनता की शिकायतों का हो रहा मौके पर समाधान