(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भूतपूर्व सैनिक संघ पदाधिकारियों ने उपमंडल अधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसडीएम सुरेश दलाल को मांगपत्र देकर कस्बे के जेवली रोड़ स्थित केंटीन के सामने गंदे पानी की निकासी ने होने से होने वाली परेशानी से अवगत करवाया। एसडीएम ने बीडीपीओ कार्यालय को कस्बे के जेवली रोड़ से गंदे पानी की निकासी न होने से भरे जलभराव से छुटकारा दिलवाने के लिए नाले निर्माण का अस्टीमेट योजना तैयार कर ठोस कदम उठाने का दिशानिर्देश दिया।
एसडीएम सुरेश दलाल को मांगपत्र देते हुए हरियाणा एक्स सर्विसमेन लीग जिलाध्यक्ष राजेश श्योराण बाढड़ा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल में एचईएसएल जिलाध्यक्ष राजेश श्योराण बाढड़ा, कप्तान भीमसिंह द्वारका, कप्तान दुलीचंद बेरला, सूबेदार सूबेसिंह, बानबीर काकड़ौली, कप्तान देशराम काकड़ौली, सूबेदार मेजर कृष्ण चांदवास, धर्मपाल बारवास, पहलवान विरेन्द्र बडराई ने बताया कि कस्बे के जेवली रोड़ पर जलभराव से हजारों ग्रामीणों के अलावा सैनिक केंटीन में आने वाले क्षेत्र के सैन्य कर्मियों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा है जो न्यायसंगत नहीं है।
उनकी अगुवाई में 28 नवंबर को बाढड़ा, दादरी व लोहारु क्षेत्र के सैंकड़ों भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों ने केंटीन से लेकर किसान भवन तक रोष मार्च निकाला तथा बीडीपीओ कार्यालय द्वारा लंबे समय से बनी समस्या के समाधान के लिए सुध न लेने पर कड़ा रोष प्रकट किया था लेकिन प्रशासन फिर भी चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि गांव बाढड़ा में नगरपालिका का दर्जा वापस लेने के बाद ना सरपंच ना चुना गया है।
बीडीपीओ को प्रशासक की जिम्मेवारी दी गई है लेकिन वह भी कस्बे की समस्या को लेकर कोई रुचि नहीं ले रही है। मौजूदा समय में जेवली रोड़ व सैनिक केंटीन के सामने गंदा पानी का तालाब बना हुआ है और प्रशासक के तौर पर बीडीपीओ कार्यालय ने गंदे पानी की निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है जिसका खामियाजा व्यापारियों, झोझू रोड़ के आमजन व सैनिक केंटीन में आने वाले सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों व स्कूल में आने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
बीडीपीओ को प्रशासक के तौर पर काम करने की जिम्मेवारी मिली है और पंचायत समिति के पास पर्याप्त बजट होने के बाद भी पंचायत विभाग काम करने में कोई कदम नहीं उठा रहा है जो बहुत ही गलत फैसला है। गंदे पानी निकासी न होने से भरे जलभराव से सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को आ रही समस्या से छुटकारा दिलवाने की मांग को लेकर उपमंडल कार्यालय आना पड़ा। एसडीएम ने बीडीपीओ कार्यालय को कस्बे के जेवली रोड़ से गंदे पानी की निकासी न होने से भरे जलभराव से छुटकारा दिलवाने के लिए नाले निर्माण का अस्टीमेट योजना तैयार कर ठोस कदम उठाने का दिशानिर्देश दिया।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…