Charkhi Dadri News : सत्संग से होता है बुराईयों का सर्वनाश : भूपेंद्र गिरी महाराज

0
100
Evils are destroyed through satsang Bhupendra Giri Maharaj
डांडमा के बाबा श्योनंद दास जी महाराज धाम पर मुख्यातिथि एसडीएम मनोज दलाल को स्मृति चिन्ह भेंट करते महाराज भूपेन्द्रगिरी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव डांडमा के बाबा श्योनंद दास जी महाराज शिव मंदिर धाम में बृहस्पतिवार को भंडारा व जागरण का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के आठ गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मत्था टेककर अपने परिवार की कुशल क्षेम की कामना की।गांव डांडमा में आयोजित भजन सत्संग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेन्द्र गिरी महाराज ने कहा कि बाबा श्योनंद दास जी महाराज ने वर्षों पहले डांडमा गांव में आकर तपस्या की थी और बाद में यहां समाधि ले ली थी। इसलिए गांव डांडमा व आस-पास के क्षेत्र में बाबा श्योनंद दास जी महाराज को पूजा जाता है और हर घर से दूध चढ़ाया जाता है। समय समय पर भंडारों व सत्संगों का कार्यक्रम चलता रहता है।

महंत मोती गिरी महाराज की पहली पुण्यतिथि पर गांव डांडमा द्वारा बृहस्पतिवार को विशाल जागरण व भंडारा लगाया गया

इसी धाम पर कुछ वर्षों पहले महंत मोती गिरी महाराज जी बाबा श्योनंद दास जी डेरे में पूजा पाठ के लिए आये और बहुत ही अच्छी तरह से डेरे का संचालन किया और बाबा श्योनंद दास जी महाराज का मंदिर,शिव भोले बाबा का मंदिर भी बनवाया। महंत मोती गिरी महाराज ने भी पिछले साल समाधि ले ली। महंत मोती गिरी महाराज की पहली पुण्यतिथि पर गांव डांडमा द्वारा बृहस्पतिवार को विशाल जागरण व भंडारा लगाया गया। सभी ग्रामवासियों ने प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोहारु के एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि धार्मिक भावना से परोपकार की विचारधारा मजबूत होती है। हमें साामजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में बढचढकर भागीदारी करनी चाहिए।

कार्यक्रम में आस पास के क्षेत्र से आये लोगों ने जागरण का आंनद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर बाबा श्योनंद दास जी महाराज को याद किया। बच्चों ने मेले में झूलों का लुत्फ उठाया और खिलोनों की खरीदारी की। गायक मंडली ने धार्मिक भजन कीर्तन कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मनमोहक झांकियां भी निकाली गई। जिसके कारण बच्चों व महिलाओं की भीड़ लगी रही। समाजसेवी महादेव बलाली ने 11 हजार की राशी भेंट की। एसडीएम मनोज दलाल कारी धारणी, सरपंच रमेश काकडौली हुक्मी, सरपंच राजेश श्योराण लाडावास, सरपंच मीर सिंह द्वारका, सरपंच राजेश कमांडो श्यामकला, सरपंच आंनद डांडमा, एडवोकेट राजेश गोपी, अनिल मोटू काकडौली व समस्त डांडमा निवासी।

Charkhi Dadri News : नैशनल स्पर्धा में आयोजक कमेटी ने प्रदेश की ट्राफी सौंपी, ग्रामीणों ने खुशी जताई