Charkhi Dadri News : समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने के लिए सभी मिलकर करे प्रयास: जय प्रकाश

0
86
Everyone should work together to ensure gender equality in the society Jai Prakash
कार्यक्रम में भाग लेते छात्र- छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय आर्यन कोचिंग सेंटर परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षत सेंटर संचालक मास्टर श्रीभगवान द्वारा की गई। आयोजन के दौरान इस दिवस के महत्व के बारे में बताया गया कि किस पं्रकार आज का दिन लड़कियों के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

यह हमें याद दिलाता है कि समाज में लैंगिक समानता सुनिश्चित करने और लड़कियों को समान अवसर देने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। इस दौरान स्टाफ सदस्या रानी ने बताया कि हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आज ही के दिन प्रथम बार देश की कमान को विधिवत रूप से संभाला गया था। उनकी याद में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया था।

जैसा कि इस दिवस के नाम से ही स्पष्ट है कि आज के दिन हम सभी अपने समाज व देश की महिलाओं, मातृशक्ति व लडकियों के उत्थान के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा करते है, उनकी हौसला अफजाई करने का प्रयास किया जाता है। लेकिन आज भी कही न कही इस विषय में जो रूपरेखा वर्षों पहले तैयार की गई थी उसका लक्ष्य पूरी तरह से पाया नहीं जा सका है।

इसके पीछे जागरूकता का अभाव ही जिम्मेदार कहा जा सकता है। जहां एक और हम देश को पूर्ण उन्नति व तरक्की के शिखर पर पहुंचाने के लिए नारी शक्ति के योगदान को अहम मानते है तो दूसरी और आज भी देश में कई राज्यों के पिछडे इलाकों में जो विचारधारा विद्यमान है वो नारी सशक्तिकरण की सबसे बडी बाधा है। इसके पीछे कही न कही शिक्षा के प्रति अभाव भी बड़ा कारण है।

रानी ने बताया कि आज जबकि महिला व मातृ शक्ति अपनी प्रतिभा का परिचय हर एक मंच पर दे रही है वो लगभग प्रत्येक क्षेत्र में चाहे वो राष्ट्री की रक्षा सीमाओं पर करने, आकाश व संमुद्री मार्ग में जल व वायु सेना के जरिए सुरक्षा में सहायता करने या फिर किसी भी संस्थान में कार्य करने के दायित्व को बखूबी निभा रही है तो भी कुछ पुरातन विचारधारा की संकीर्णताओं के चलते लडकियों को अधिक पढने से रोका जाता है।

छोटी आयु में उनका विवाह करने का प्रचलन आज भी कुछ राज्यों में जारी है, लेकिन हम भूल जाते है कि अगर हमें अपने परिवार की उन्नति करनी है तो अपनी बेटियों को समान अवसर पर अधिक से अधिक शिक्षा मुहैया करवानी होगी जिससे वो पूरे आत्मविश्वास से आगे बढे व आत्मनिर्भर होकर खुले दिल से अपने समाज, परिवार, देश व प्रदेश की उन्नति में सहयोगी बने। इस दौरान जेपी, बालकिशन, मंजीत, पूजा, अनिता, सहित समस्त स्टाफ व युवा उपस्थित थे।

Charkhi Dadri News : गणतंत्र दिवस को लेकर चरखी दादरी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट, सुरक्षा के होंगे चाक-चौबंद प्रबंध: एसपी