Charkhi Dadri News : छुट्टी के दिन भी भारी भीड़ के चलते पुलिस सुरक्षा में बांटी डीएपी, विधायक उमेद पातुवास ने पैक्स केन्द्रों पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की, खाद वितरण सही करवा कर उनको मिठाई खिलाई

0
10
गांव बाढड़ा, कारी धारणी व बधवाना पैक्स केन्द्रों पर पुलिस सुरक्षा में डीएपी लेने के लिए कतारों में बैठी महिलाएं व पुरूष।
  • आपूर्ति कम जरुरत ज्यादा, आक्रोशित किसानों ने रोड़ जाम करने का प्रयास किया, विधायक ने मोर्चा संभाला

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र में शुक्रवार शाम को पहुंची डीएपी को पाने के लिए रविवार सुबह ही सहकारी समितियों के खरीद केन्द्रों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आपूर्ति कम होने व जरुरत अधिक होने पर सहकारी समिति अधिकारियों ने पहले तो मना कर दिया जिस पर किसानों ने सामने से गुजर रहे दिल्ली पिलानी सडक़ मार्ग को जाम करने का प्रयास किया लेकिन बाद में मौके पर पहुंचे विधायक उमेद पातुवास ने आधा दर्जन सहकारी समिति खरीद केन्द्रों पर खाद वितरण शुरु करवाया। किसानों को संभालने के लिए पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी।

उपमंडल क्षेत्र की सहकारी समितियों के खाबी केन्द्रों पर शुक्रवार शाम को पहुंची डीएपी पहुंचने की सुचना कल सुबह ही किसानों को मिल गई थी जिसके बाद क्षेत्र के किसान अपने अपने क्षेत्र के नजदीकी खरीद केन्द्र पर पहुंच कर पंजीकरण करवाना शुरु कर दिया। शाम को डीएपी आपूर्ति होते ही भारी भीड़ एक बार बेकाबू हो गई लेकिन अधिकारियों ने अंधेरा होने के कारण सारी डीएपी गोदाम में भंडारित कर दी तथा किसानों को रविवार को डीएपी वितरण करने का फैसला लिया। जिसके बाद किसानों ने रोष प्रकट किया और विधायक उमेद पातुवास को सारी स्थिति से अवगत करवाया।

विधायक ने सहकारी विभाग से सोमवार की बजाए रविवार को ही वितरण करने का निर्देश दिया जिसके बाद आज सुबह डीएपी बिक्री शुरु की। किसानों को जब आज बिक्री की जानकारी मिली तो वह ट्रेक्टर ट्रालियों को लेकर पैक्स केन्द्रों पर पहुंच गए और पहले खाद पाने की जद्दोहद् में जुट गए। जिसके बाद बिक्री अधिकारियों ने लाईन लगाकर डीएपी वितरण कर अचानक ही लाईनों में लगे किसानों में विवाद पैदा हो गया और किसानों ने सामने से गुजर रहे दिल्ली पिलानी सडक़मार्ग जाम करने का प्रयास किया जिससे मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा और विधायक उमेद पातुवास भी पहुंच गए।

कस्बे के सहकारी समिति में डीएपी लेने वाले किसानों से मिलते विधायक उमेद पातुवास।

किसान प्रदीप कुमार, दीपक श्योराण, आनंद, रमेश कुमार, सुर्यप्रकाश इत्यादि ने बताया कि सरसों की बिजाई का समय गुजर रहा है और वह एक सप्ताह से लगातार खाद के लिए दर बदर भटक रहे हैं। सरकार ना सहकारी समितियों में खाद भेज पा रही है और ना ही निजि दुकानों में आपूर्ति की गई है। शनिवार को डीएपी की आवक के साथ ही आज रविवार को वितरण के साथ ही किसानों व बिक्री अधिकारियों में जुतमपैजार शुरु हो गई।

पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर शाम तक लगभग एक हजार से अधिक बैगों का वितरण किया। डीएपी वितरण के विवाद के बाद मौके पर पहुंचे विधायक उमेद पातुवास ने आधा दर्जन सहकारी समिति खरीद केन्द्रों पर पहुंच कर किसानों की समस्याएं सुनी तथा उनको दीपावली पर्व पर मिठाई खिलाकर खाद वितरण शुरु करवाया। विधायक उमेद पातुवास ने कहा कि सितंबर माह में डीएपी नहीं आने से यह संकट पैदा हुआ है और उन्होंने अभी रोहतक व भिवानी क्षेत्र से डीएपी की आपूर्ति करवाई है। एक दो दिन में दादरी जिले की आपूर्ति होगी जिसमें बड़ी खेप आने से किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध होगी।