बाढड़ा: प्रदेश सरकार द्वारा 75 वें वन महोत्सव की पूर्व संध्या पर गांव क़ारीधारणी में पौधारोपण अभियान चलाया गया। तोशाम के एसडीएम मनोज दलाल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम बाढड़ा सुरेश कुमार और वन राजिक अधिकारी बाढडा रवींद्र राणा ने पहुंचकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। मंदिर परिसर में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बाढड़ा के एसडीएम सुरेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बहुत आवश्यक हो जाता है। इसको संतुलित बनाए रखना बहुत आवश्यक है और यह अधिक से अधिक पौधारोपण और उनके संरक्षण से ही संभव है।
एचसीएस मनोज दलाल ने बताया कि गांव के मंदिर परिसर में पहले भी पैधारोपण किया गया था जिसमें लगभग सभी पौधे जीवित हैं। प्रत्येक लगाया गया पौधा वृक्ष बने इसके लिए प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को च्ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देना चाहिए। बाढड़ा उपमंडल के वन राजिक अधिकारी रवींद्र राणा ने वन विभाग की तरफ़ से इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रत्येक गाँव में होने चाहिए। इसके लिए विभाग द्वारा नर्सरियों के माध्यम से नि:शुल्क पौधे उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।
पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बाढड़ा खंड में 17780 पेड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक छात्र को एक पौधा लगाना है। छात्रों को पौधे को संरक्षित रखने के लिए आंतरिक मूल्यांकन में अंक दिए जायेंगे। पौधारोपण के लिए यह मौसम पूरी तरह से अनुकूल है। मानसून के दौरान लगाए गए पौधों के लगने की संभावना अधिक रहती है। स्कूलों के लिए बाढड़ा रेंज की तीनों नर्सरियों में प्राप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध हैं। बाढड़ा खंड के अंतर्गत विद्यालयों में पौधागिरी अभियान का प्रतिदिन अवलोकन किया जा रहा है और जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट द्वारा 15 जुलाई तक इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्यक्रम में बीडीपीओ मनोज कुमार, चेयरमैन आनंद फौजी, सरपंच ईश्वर सिंह, रणधीर सिंह, कैप्टन कुरड़ाराम, रामपाल सिंह, इको क्लब जिला समन्वयक प्रीतम सिंह, सरपंच सुरेन्द्र सिंह, उमराव सिंह, डा. दिनेश दलाल, भूपसिंह, रावत सिंह, संदीप सांगवान, मा. मुकेश कुमार, दलबीर सिंह त्यादि मौजूद रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.