(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव हड़ौदी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ोदी में यूथ एंड इको क्लब के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें विद्यार्थियों व अध्यापकों के द्वारा विद्यालय प्रांगण में 325 पौधे आरोपित किए गए। स्कूली विद्यार्थियों ने पर्यावरण सरंक्षण रैली निकाल कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का आह्वान किया।
पर्यावरण सरंक्षण जनचेतना रैली निकालते हुए प्राचार्य उमेश कुमार ने स्वयं एक पौधा लगाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों ने एक-एक करके विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया। प्राचार्य के द्वारा विद्यार्थियों को पौधारोपण के महत्व बारे विस्तार से बताया गया कि पौधे न केवल हमें छाया प्रदान करते हैं बल्कि बहुत प्रकार के पौधों से हमें जीवनदायी ऑक्सीजन मिलती है, विभिन्न प्रकार की दवाई पौधों से तैयार होती है ईंधन मिलता है व पशुओं के लिए चारा मिलता है। इसके साथ-साथ बिना पौधों के वर्षा संभव नहीं और जल के बिना जीवन संभव नहीं है।
अत: सभी विद्यार्थी न केवल विद्यालय प्रांगण में बल्कि अपने घरों के आसपास व ग्राम स्तर पर जहां भी उचित जगह मिलती है ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाए गए जिसमें प्रत्येक अध्यापक व प्रत्येक विद्यार्थी ने एक-एक पौधा रोपित किया व जिम्मेवारी ली कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों को पूर्णतया सुरक्षित रखा जाएगा।
यह पौधारोपण अभियान इको क्लब के तहत इको क्लब इंचार्ज ज्योति प्रवक्ता बायोलॉजी के द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया गया जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापकों सुचित्रा, अनामिका, बबीता, सुमन, सुनीता, राजेश कुमारी, महिंद्रा, सविता, मिस्टा, राजेंद्र सिंह, विक्रम सैनी, राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, डीपी सुरेंद्र कुमार, हनुमत सिंह, उदय सिंह, नरेश कुमार के साथ प्राइमरी विभाग के हेडमास्टर सज्जन सिंह व अध्यापकों नरेश कुमार स्नेह लता, अनीता, सुनीता ने पूरा सहयोग किया। समाजसेवी जगबीर चांदनी जो समाज सेवा के साथ-साथ विद्यालय के पौधारोपण अभियान में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रवक्ता उदय सिंह के साथ नर्सरी से पौधे लाकर बच्चों से लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई जिसमें मिंटू कुमार, नरेश कुमार, संतोष देवी ने भी पूर्ण सहयोग किया।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…