- उपमंडल मुख्यालय पर गरजे जनस्वास्थ्य कर्मी
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करस यूनियन संबधित जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल क्षेत्र के सैंकड़ों कर्मचारियों ने आज एसडीओ कार्यालय पर रोष बैठक आयोजित कर एलटीसी जारी न करने, हटाए गए 23 कर्मचारियों को वापस न लेने सहित विभाग की कार्यप्रणाली पर रोष जताया तथा रोष प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करस यूनियन संबधित जनस्वास्थ्य विभाग के ढिगावा मंडी रोड़ स्थित उपमंडल कार्यालय पर खंड प्रधान सुमित कादयान की अध्यक्षता में आयोजित रोष बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान जय प्रकाश पुनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार व जनस्वास्थ्य विभाग इस क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ हर मामले में सौतेला बर्ताव कर रही है। इससे कर्मचारियों का ना वर्तमान सुरक्षित है और ना ही भविष्य सुरक्षित है। विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को वर्ष 2020 से 2023 तक के कार्यकाल की एलटीसी जारी करने के नियम के बावजूद अब तक एक वर्ष ज्यादा गुजरने के बाद भी कोई सुध नहीं ली गई है।
रोष प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एसडीएम सुरेश दलाल को ज्ञापन सौंपा
अब तक एलटीसी जारी न करने के साथ ही विभाग के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का रिकार्ड पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया जिससे उनको कई सुविधाओं से वंचित रखा गया जा रहा है। विभाग में कार्यरत 23 कर्मियों को कम बजट बताकर हटाया गया है जिससे 23 पेयजल घरों पर पीने के पानी की व्यवस्था चरमरा गई है लेकिन विभाग गहरी नींद सो रहा है जबकी इन रिक्त स्थानों पर लंबे समय से कार्यरत 23 कर्मियों को दो साल पहले ही सारा डाटा राज्य मुख्यालय भेजा गया है जिसको जानबूझ कर स्वीकृति नहीं दी जा रही है जो न्यायसंगत नहीं है।
रोष प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एसडीएम सुरेश दलाल को ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन में राज्य प्रेस सचिव अली मोहम्मद कादमा, जिला प्रधान जय प्रकाश पुनिया, जिला सचिव राजेंद्र सांगवान, दादरी शाखा अध्यक्ष सुरेंद्र सांगवान, सचिव कर्मबीर सांगवान, सिंह, प्रदीप काकड़ौली, मंजीत सिंह, संतराम दिसौदिया इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के जन्मदिन पर हवन कर दीर्घायु की कामना की