(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत कर्मचारियों को बिना किसी ठोस कारण के डयूटी से रिलिव करने को लेकर आज अपने पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार एसकेएस व इससे जुडेे हुए संगठनों व विभागों के कर्मियों ने अपना रोष जाहिर किया व फैसले के विरोध में प्रदर्शन के उपरांत जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुंच कर सीटीएम को ज्ञापन सौंपते हुए इसे उनके माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री व सरकार को प्रेषित करवा कर इन कर्मियों के साथ हुए अन्याय को बदलने तथा इंसाफ की मांग बुलंद की।

सर्वप्रथम सभी स्थानीय सर्व कर्मचारी संघ जिला कार्यालय में एकत्रित हुए। यहां सचिव रामपाल रामबास व हरियाणा गर्व पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन जिला प्रधान सतबीर सरोहा की संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित विषय को लेकर आम बैठक आयोजित की गई। इस मीटिंग ने सभी में सभी वक्ताओं ने प्रदेश सरकार व आला अधिकारियों के इस फैसले केा मानवता के खिलाफ बताया व एचकेआरएन के कर्मियों व उनके परिवार के साथ अन्याय बताते हुए इंसाफ की आवाज बुलंद की। हेमसा राज्य उपप्रधान विजय लांबा, आशा वर्कर राज्य उपप्रधान कमलेश भैरवी, सीटू जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार धिकाडा, देवेंद्र भागवी, विरेंद्र मेहडा, सतबीर लहरी, बलवान आर्य नगर ने भी अपना पूर्व समर्थन दिया।

इनको लगाने के लिए एचकेआरएन माध्यम बनाया गया है

सचिव रामपाल रामबास ने कहा कि हरियाणा सरकार के द्वारा अपनी आउटसोर्स पालिसी के तहत विभिन्न विभागों में कचचे कर्मियों की नियुक्ति की जाती है। इनको लगाने के लिए एचकेआरएन माध्यम बनाया गया है। इसके जरिए पूरे प्रदेश के विभागों में भर्ती हो रही है। सरकार द्वारा इनके लिए जाब सिक्योरिटी अधिनियम बनाया गया है इसके बावजूद हाल ही में जो कदम उठाए गए व अगल अलग विभागों में इसके माध्यम से कार्यरत कर्मियों को डयूटी से रिलिव कर दिया है जबकि इनको काम करते कई साल हो चुके है। ऐसे में यह इनके साथ साथ इनके परिवारों पर आघात होंगे। कोर्ट के आदेशों की धज्जिया मनमर्जी करते हुए अधिकारी व सरकार उडा रही है ऐसे में यह सीधे साधे कही न कही अदालत के अवमानना का मामला भी बनता है।

इसके उपरांत नगर के विभिन्न मार्गों से होकर रोष प्रदर्शन किया गया व अंत में सभी मिनि सचिवालय पहुंचे। यहा सीटीएम को ज्ञापन सौंपा गया व कर्मियों को दोबारा जल्द से जल्द नौकरी पर बहाल करने की मांग उठाई गई। अगर ये पूरी नही होती तो 20 अप्रैल को सीएम आवास कुरूक्षेत्र का घेराव करने पर मबजूर होंगे।
इस अवसर पर एचकेआरएन जिला प्रधान धर्मबीर गोपालवास, जिला कार्डिनेटर पूनम सांगवान, प्रियंका यादव, ज्योति, मीना, रेणु शर्मा, वंदना, कविता मेहरा, अमित आदि थे।

Charkhi Dadri News : स्कूटी बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई रोडवेज बस, बाल बाल बचे चार दर्जन यात्री