- जिले में 35 हजार 459 लाभार्थियों का हुआ रजिस्ट्रेशन
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त मुनीश शर्मा के दिशा-निर्देशन में हर घर-हर गृहिणी योजना के पंजीकरण को लेकर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा अभी तक राशन डिपो के कार्यक्षेत्र पर कैम्प लगाये गए हैं जिसमें अभी तक 35 हजार 459 बीपीएल व एएवाई परिवारों ने इस योजना के तहत पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया गया है। विभाग द्वारा जिला के सभी गांवों में इसी प्रकार के कैंप लगाये जाएंगे ताकि पात्र लोगों तक योजना का लाभ पहुँच सके ।
अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत चौधरी ने बताया कि यह योजना बीपीएल और एएवाई श्रेणी के परिवारों के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का एक बड़ा साधन है। योजना के तहत पात्र परिवार 500 रुपये में प्रतिवर्ष 12 एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेना बिल्कुल सरल है, रजिस्ट्रेशन के लिए केवल गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल नंबर की जरूरत है। सभी लाभार्थियों तक योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए कैंप लगाकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
डीएफएससी संजीव कुमार ने बताया जिले में विभाग द्वारा लगातार विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे है ताकि लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन सुगम तरीके से हो सके। विभाग के अधिकारी कर्मचारी अवकाश के दिन भी पात्र लोगों के पास पहुँचकर कैंप के माध्यम से पंजीकरण करवा रहे है और साथ ही राशन डिपो संचालकों को भी इस बारे आमजन को जागरूक करने के लिए कहा गया है ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सके।
Charkhi Dadri News : समाधान शिविरों में जन शिकायतों का किया जाये त्वरित समाधान: एसडीएम