Charkhi Dadri News : बिजली कर्मियों ने एसडीओ के माध्यम से प्रबंध निदेशक को ज्ञापन भेजा

0
220
Electricity workers sent memorandum to Managing Director through SDO
एसडीओ सुनील दत्त को लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन देते बिजली निगमों के कर्मचारी

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल बिजली अधिकारी कार्यालय के आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन कर्मियों ने आपात बैठक आयोजित कर सरकार पर लंबे समय से वेतनवृद्धि न करने, ग्रह जिलों में तैनाती न करने, चिरायु योजना में करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी करने व कच्चे कर्मचारियों को नियमित न करने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक के बाद सभी कर्मियों ने एसडीओ सुनील दत्त के माध्यम से सभी चारों निगमों के प्रबंधक निदेशक को ज्ञापन देकर अविलंब प्रभाव से इसका समाधान करने की मांग की।

कस्बे के जुई रोड़ स्थित उपमंडल बिजली अधिकारी कार्यालय में आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन बिजली विभाग सब यूनिट अध्यक्ष सुभाष द्वारका की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते कर्मचारी नेता जगत सिंह जीतपूरा व सुनील भांडवा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बिजली कर्मियों का शोषण कर रही है।

बिजली विभाग में 24 घंटे जान को जोखिम में डालकर काम करने वाले कर्मचारी आज अपनी लंबित मांगों को लेकर अधिकारियों के कार्यालयों में ठोकरंे खाने को मजबूर हैं। प्रदेश सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को चिरायु योजना में शामिल करने के लिए प्रति कर्मचारी 1500 रुपये तो वसूल कर लिए हैं लेकिन करोड़ों की राशी जमा होने के बावजूद बिजली विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक दूसरे पर ठिकरा फोड़ रहे हैं जो न्यासंगत नहीं है।

सभी कर्मियों को चिरायु कार्ड जारी करने चाहिए

बिजली कर्मचारी दिनरात बिजली आपूर्ति के लिए कटिबद्ध है लेकिन कोई भी दुर्घटना होने पर उसको अपनी जेब से भुगतान करना पड़ रहा है जो उनके साथ एक बड़ी लापरवाही व मनमानी का उदाहरण है। सरकार को तत्काल प्रभाव से सभी कर्मियों को चिरायु कार्ड जारी करने चाहिए। महंगाई के बावजूद उन्होंने सरकार पर चार साल से अधिक समय गुजरने के बावजूद वेतनवृद्धि न करने पर तत्काल प्रभाव से सभी कर्मियों को बीस फिसदी वेतन बढाने, लंबे समय से बाहर तैनात कच्चे व अन्य कर्मियों को तत्काल प्रभाव से ग्रह जिलों में तैनाती करने, चिरायु योजना में करोड़ों रुयों की धोखाधड़ी करने व कच्चे कर्मचारियों को नियमित न करने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बैठक के बाद सभी कर्मियों ने एसडीओ सुनील दत्त के माध्यम से सभी चारों निगमों के प्रबंधक निदेशक को ज्ञापन देकर अविलंब प्रभाव से इसका समाधान करने की मांग की। बैठक में यूनियन उपाध्यक्ष प्रविंद्र भांडवा, जगतसिंह जीतपूरा, सुरेश भांडवा, कृष्ण डांडमा, सुनील भांडवा, रतन सिंह लाड, कृष्ण बिसलवास, मंजीत हंसावास, यूनियन संगठन संयोजक अमित जाखड़ इत्यादि मौजूद रहे।