Charkhi Dadri News : कैंप लगाकर बिजली समस्याओं का समाधान करें बिजली निगम के अधिकारी: सांसद धर्मबीर सिंह

0
18
Electricity Corporation officials should solve electricity problems by setting up camps MP Dharmbir Singh
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेते सांसद धर्मबीर सिंह।
  • दादरी शहर की सीवरेज व साफ पेयजल व्यवस्था का मजबूत ढांचा तैयार करें अधिकारी

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। बिजली निगम बाढड़ा, झोझू कलां व बौंद कलां में एक-एक दिन के कैंप लगाकर किसानों व जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए, ताकि फसलों की बुआई में किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आए। यह बात भिवानी-महेन्द्रगढ लोकसभा क्षेत्र के सांसद धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवाल परिसर के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश देते समय कही। बैठक में बाढड़ा के विधायक उमेद सिंह पातुवास, उपायुक्त राहुल नरवाल, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठï, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास भी उपस्थित रहे।

सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बिजली निगम खेतों से गुजरने वाली तारों का निरिक्षण कर ढीली पड़ी बिजली की तारों को उचित ऊंचाई पर करें ताकि खेत में काम करने वाले किसान हादसों के शिकार ना हों। इसी प्रकार फिडरों पर अलग-अलग जिरो स्विच भी लगाए जाएं ताकि फाल्ट होने पर पूरा फिडर बंद ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत गांवों के पास बसी ढाणियों को गांवों की लाईट से जोड़ा जाए। इसके अलावा प्रत्येक ट्रांसफार्मर पर जेई या एसडीओ के मोबाईल नम्बर भी लिखवाने व्यवस्था की जाए, ताकि बिजली संबंधित समस्या आने पर नागरिक उनसे सीधा सम्पर्क कर सकें।

बैठक में सांसद ने दादरी के लोहारू चौक के सर्विस लेन को चौड़ा करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए तथा एनएच 148 बी पर लाईटिंग व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोहारू चौक से महेन्द्रगढ चौक तक बाईपास रोड़ की खराब हालत के कारणों की समीक्षा की और लम्बे समय से खराब हालत में सुधार ना होने के कारण संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सांसद ने झझर से बिलावल सडक़ को चौड़ा करने की प्रक्रिया की भी समीक्षा की और एनएचएआई के उच्चाधिकारियों से बात कर सडक़ को चौड़ा करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

सांंसद ने शहर की सीवरेज व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर की सीवरेज व्यवस्था के अधूरे पड़े कार्यों का एक्शन प्लान तैयार किया जाए ताकि नागरिकों की समस्याओं का स्थाई समाधान हो सके।
सांसद धर्मबीर सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए किसानों से बातचित करके 100-100 एकड़ पर मोगा लगाने का प्लान तैयार किया जाए ताकि पानी का समान बंटवारा हो सके। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत चौधरी, बाढड़ा के एसडीएम सुरेश कुमार, नगराधीश आशीष सांगवान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : गांव डालावास स्कूल प्रभारी द्वारा स्कूल से गायब रहने, शिक्षकों का छह माह से वेतन जारी न करवाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, बीईओ को बैरंग लौटाया