(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने शनिवार को गांव घिकाड़ा में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए जनसमस्याएं जानी। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सहयोग से दादरी क्षेत्र में बिजली-पानी की प्रमुख समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाया जाएगा। जल्द ही अधिकारियों के माध्यम से धरातल पर विकास परियोजनाओं को लागू किया जाएग।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने ग्रामीणों को बताया कि इसी सप्ताह के दौरान नहरों में पानी छोड़ दिया जाएगा। जिसके चलते जहां जलघरों को पानी से लबालब किया जाएगा वहीं धान की खेती के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

साथ ही कहा कि सरकार के माध्यम से दादरी क्षेत्र में विकास की नई परियोजनाओं को लाने व धरातल पर लागू करवाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा करवाये जा रहे विकास के चलते इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी। इस अवसर पर विपिन सरपंच, सोनू नंबरदार, सत्यवान फौजी, हरिचंद प्रजापत, शमशेर सिंह, लीला जांगड़ा, कृष्ण शर्मा, रोशनलाल, विनोद इत्यादि उपस्थित रहे।