Charkhi Dadri News : चुनाव कार्य ही है सबसे पहली प्राथमिकता: राहुल नरवाल

0
212
Election work is the first priority: Rahul Narwal
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए चुनाव से संबंधित कार्य करना सबसे पहली प्राथमिकता है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव कार्यों को तत्परता के साथ पूरा किया जाए। चुनाव के कार्य में कोताही के लिए कोई स्थान नहीं है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा है कि चुनाव सम्पन्न होने तक सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग के अधीन हैं और सभी को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही कार्य करना है। चुनाव के दौरान बिना अनुमति के किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के स्टेशन छोडऩे पर रोक है। बिना पूर्व अनुमति के किसी को भी अवकाश नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सभी टीमें आपस में समंव्य बनाकर रखें ताकि जरूरत पडऩे पर दूसरी टीमों को सूचित किया जा सके और समय पर कार्यवाही हो सके। चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना, आदर्श आचार संहिता को लागू करवाना और खर्चा मॉनिटरिंग करना ही मुख्य कार्य हैं। वीडियो सर्विलेंस टीम को कार्यक्रम की रिकार्डिंग समय पर हर रोज वीडियो व्यूविंग टीम को उपलब्ध करवानी है। उसके बाद खर्चे के अनुमान के साथ ब्यौरा एकाऊंट टीम को भेजा जाता है। वीडियो सर्विलेंस टीम, वीडियो व्यूविंग टीम और एकाऊंटींग टीम का खर्चा मॉनिटरिंग में अहम काम है।

किसी कार्यक्रम की स्वीकृति है या नहीं है, रिकार्डिंग हर कार्यक्रम की होनी चाहिए। अगर स्वीकृति के बिना कोई कार्यक्रम किया जा रहा है तो उसपर कार्यवाही संबंधित टीम द्वारा की जायेगी।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कुर्सी, मेज, शामियाने से लेकर खाने पीने सहित हर प्रकार की चीजों के रेट निर्धारित हैं। इन्हीं रेट के अनुसार शैडो रजिस्टर में खर्चे की एंट्री की जानी है। सभी टीमें अपने ड्यूटी स्थानों पर उपस्थित रहकर हर गतिविधी को रिकार्ड करवाएं और शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग दें।