(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एसडीएम नवीन कुमार ने वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुनीश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिला स्तरीय समाधान शिविर में नागरिक विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसडीएम नवीन कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत एक्शन लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है
एसडीएम नवीन कुमार ने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविर प्रदेश सरकार की अनुकरणीय पहल है। शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता का प्रतीक हैं, बल्कि आमजन और अधिकारियों के बीच संवाद का एक मजबूत माध्यम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है।
समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है।इस अवसर पर नगराधीश आशीष सांगवान, डीएसपी सुभाष चंद्र, उप सिविल सर्जन डॉ संजय गुप्ता, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, कृषि विशेषज्ञ डॉ चंद्रभान श्योराण, वेटनरी सर्जन डॉ पूजा, खेल विभाग से कोच बिजेन्द्र सिंह, डीआईसी कार्यालय से संदीप सिंह, शशी भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।