Charkhi Dadri News : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

0
158
Elderly man dies after being hit by unknown vehicle
मृतक का पोस्टमार्टम कराने पहुंची पुलिस की टीम।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिले के गांव कारीमोद के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गांव कारी तोखा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह बाढड़ा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

इस बारे में गांव कारी तोखा निवासी मृतक के भतीजे रामपाल जांगड़ा ने बताया कि उसका ताऊ रिछपाल (63) कारपेंटर का काम करता था। सोमवार रात को वह काम से घर लौट रहा था। उसी दौरान कारी मोद गांव के कच्चे रास्ते पर अज्ञात वाहन ने उसके ताऊ को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह उन्हें पुलिस ने हादसे की सूचना दी। उसके ताऊ को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।