Charkhi Dadri News : जनभागीदारी के साथ सफल होगा एक पेड़ मां के नाम अभियान

0
69
Ek tree maa ke naam campaign will be successful with public participation
पौधारोपण करते उपायुक्त डा. राहुल नरवाल।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। एक पेड़ मां के नाम के संकल्प को लेकर आज जनभागीदारी के साथ जिला में एक ही दिन में लगभग 2.5 लाख पौधे लगाए गए। डोहका हरिया गांव में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त डा. राहुल नरवाल ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर नागरिकों ने बड़ी एलइडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन भी सुना।

पेड लगाकर उसकी देखभाल करना जरूरी

वन विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि प्रकृति से ही मानव जीवन का अस्तित्व है। पेड पौधे और प्रकृति हमारा सबसे बड़ा धन है। पेड़ पौधों के बिना जीवन संभव नहीं। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी भी शुभ कार्य पर एक पौधा अवश्य लगाएं। हमारी संस्कृति में भी पेड़ों का बहुत महत्व बताया गया है। महात्मा बुद्ध को भी वृक्ष के नीचे ही ज्ञान प्राप्त हुआ था। प्राकृतिक सौंदर्य के लिए इस तरह के अभियान जरूरी। वायु प्रदूषण से मुक्ति के लिए वन ही एकमात्र सहारा है।

इसी उद्देश्य से सरकार आकसीवन लगा रही है। पौधों की रक्षा के लिए सरकार ने वन मित्र लगाए हैं जिन्हें 20 रुपए एक पौधे के लिए दिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिला भर में पंचायत स्तर पर भी सरपंचों के माध्यम से इस अभियान के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सभी पौधों की जियो टैगिंग के साथ मेरी लाइफ पोर्टल पर फोटो भी अपलोड की गई। अभियान के लिए सभी विभागों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया था जिसे आज दिन भर में पूरा किया गया है। इस मौके पर पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाने नागरिको को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डा जयेन्द्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कौशिक, डीएफओ नवल किशोर सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।