Charkhi Dadri News : शिक्षा विभाग ने जल बचाओ जनजागरुकता अभियान चलाया

0
117
Education Department launched public awareness campaign to save water
गांव कारीमोद स्कूल में जल बचाओ अभियान के तहत विद्यार्थियों को संबोधित करते जिला नोडल अधिकारी मा. प्रीतम सिंह।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे समर कैम्प के आज छठे दिन राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी मोद में युथ एण्ड ईको क्लब जिला कोर्डिनेटर प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में जल बचाओ अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत प्रीतम सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फौगाट के मार्गदर्शन में समर कैम्प  जिले के स्कूलों में चलाया जा रहा है जिसके तहत आज छात्र छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। अध्यापक सुन्दर सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो संकट के बादल जल के भंडारों पर मंडरा रहे हैं वे हमारी गैर जिम्मेदाराना हरकतों की देन हैं यदि हम शुरू से ही भूमिगत  जल को बचाने और वर्षा जल संग्रहण करने पर बल देते तो आज ये दिन न देखना पड़ता। सुन्दर सिंह ने कहा कि यदि हमने अब भी नहीं सोचा तो एक दिन जल भंडार समाप्त हो जाएंगे और इंसान का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा इंसान ही नहीं सभी जीव जन्तु जल के बगैर तड़पने लगेंगे और वन क्षेत्र मरूस्थल में तबदील हो जायेंगे इसलिए हमें जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है। प्रीतम सिंह जिला कोर्डिनेटर ने जल है तो कल है वृक्ष हैं तो हर पल है के नारे लगवाए  इस अवसर पर  खण्ड नोडल सुन्दर पाल फौगाट, विज्ञान अध्यापक रविन्द्र कुमार,अनील कुमार, नरेश, रेशमा कुक, भतेरी, रोशनी इत्यादि मौजूद रहे।