Charkhi Dadri News : ईको क्लबस फोर मिशन लाईफ ने चलाया पर्यावरण जागरूकता अभियान

0
224
Eco Clubs for Mission Life launched environmental awareness campaign
ईको क्लबस फोर मिशन के तहत पर्यावरण सरंक्षण जागरुकता में जुटे विद्यार्थी व अभिभावक।

(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। गांव कारी दास के बाला जी मंदिर में रविवार को ईको क्लबस फोर मीशन लाईफ चरखी दादरी की तरफ से वन महोत्सव की शुरुआत पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ के नारों के साथ की गई। जिसमें गांव कारी के सैकड़ों स्कूली बच्चों और अभिभावकों को शामिल किया गया।

कार्यक्रम आयोजक जिला ईको क्लबस कोर्डिनेटर अध्यापक प्रीतम सिंह ने बताया बच्चों और अभिभावकों को शामिल करने के पीछे मुख्य उद्देश्य था कि प्रकृति के संरक्षण में जो योगदान देश का विद्यार्थि निभा सकता है वह और कोई नहीं कर सकता। इसके लिए प्रीतम सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि इस उम्र में जब भी आपका बच्चा प्रकृति संरक्षण के लिए कुछ भी करे तो उसे रोकें नहीं बल्कि आपने उसे प्रोत्साहन देना है और यदि वह प्रकृति के विरुद्ध कोई कदम उठाए तो उसे प्यार से समझाएं कि ये सब गलत करने से प्रकृति मां नाराज होती है।हम छोटी छोटी बातों से पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं जैसे जरूरत के बाद नल को बंद करना, एयर कंडीशनर का स्वीच ऑफ करना, जरूरी न होने पर गाड़ी या बाईक बंद करना, औषधीय व फलदार पौधे लगाना, घर पर बागीचा तैयार करना और बेकार चीजों को उपयोग में लाना ये सब बातें हमें बच्चों की आदतों में डालनी होंगी तभी वर्तमान और भविष्य में जीवन को बचाया जा सकता है।

प्रीतम सिंह ने कहा कि कहते हैं नर सेवा नारायण सेवा होती है किंतु हमें इससे भी आगे बढक़र सोचना चाहिए उस नारायण द्वारा रचित इस प्रकृति की सेवा भी हमें करनी चाहिए क्योंकि मानव जीवन ही नहीं बल्कि समस्त प्राणियों का जीवन इसी प्रकृति पर निर्भर करता है। पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम में मंदीप, राजबीर, रामकिशन , कृष्ण , ईको क्लब मेंटर छात्र यश , किस्मत, तन्नू, पूनम, विष्णु, दीपक और सचिन समेत अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।