(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारी दास में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया जिसका आयोजन अध्यापक प्रीतम सिंह जिला कोर्डिनेटर ईको क्लब फोर मीशन लाईफ द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सुन्दर सुन्दर राखियां और रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम के दौरान सभी अध्यापकों ने भारत देश के प्राचीन काल से चले आ रहे राखी के त्योहार के बारे में विस्तार से बच्चों को जानकारी दी।

आठवीं कक्षा की छात्राओं ने स्कूल में मौजूद सभी वृक्षों को राखी बांधी और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्रीतम सिंह कारी ने बताया कि जिस तरह से भाई बहन की रक्षा करते हैं वैसे ही वृक्ष भी सम्पूर्ण जीवों की रक्षा करते हैं इसलिए आज वृक्षों को राखी बांधने का संदेश घर घर तक पहुंचना चाहिए ताकि बहने भाई को राखी बांधने के बाद आंगन में मौजूद वृक्षों को भी राखी बांधें। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक नसीब सिंह, नरेश कुमार, रविन्द्र कुमार, सुन्दर सिंह, यश, दीपक किस्मत, सतबीरव समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।