- खुले पड़े मेनहाल को लेकर वार्ड वासियों ने किया प्रदर्शन
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जन स्वास्थ्य व संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सीवरेज व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल का मजाक बना कर रख दिया है। हालात ये है कि आम नागरिक अपनी समस्याओं को दूर करवाने के लिए इन पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाता है तो उस पर कोई कार्रवाई करने या उसे हल करने के बजाय तीन से चार दिनों के बाद काम किया हुआ दिखाया जा रहा है जबकि उस जगह पर किसी अधिकारी या कर्मचारी के दर्शन तक लोगों को नहीं होते है।
वर्तमान में सीवरेज समस्या दादरी नगर के लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। ज्यादातर सीवरेज ओवरफलो है जिनकी सुध नहीं ली जा रही कुछ जगहों पर खुले पडे है जो कि हादसों को न्यौता दे रहे है। इसमें गलती प्रदेश सरकार की भी है आखिर क्यों नहीं देखा जाता कि पोर्टल पर की गई शिकायतों का निपटारा हो धरातल पर भी हो रहा है या कर्मी व अधिकारी मनमानी कर रहे है। यह आरोप स्थानीय वार्ड 18 में पिछले अनेक दिनों से खुले पड़े मेनहाल को लेकर आक्रोश जताते हुए समाज सेवी व गौसेवक शिवेंद्र उर्फ रिंपी फौगाट व नागरिकों ने कही।
दोनों शिकायतों को पब्लिक हेल्थ जन स्वास्थ्य विभाग ने एक-एक दिन के बाद ठीक करी दिखाई जो कि आज तक ठीक नहीं है
रिंपी फौगाट ने बताया कि उन्होंने पिछले कई दिनों से खुले इस मेनहाल को लेकर पंचकूला टोल फ्री नंबर 0172 2583051 पर कंप्लेंट दर्ज कराई थी जिनका कंप्लेंट नंबर 804182 था। करीबन हफ्ते बाद इसी कंप्लेंट को रिमाइंडर दिया जिसका नंबर 806528 था। दोनों शिकायतों को पब्लिक हेल्थ जन स्वास्थ्य विभाग ने एक-एक दिन के बाद ठीक करी दिखाई जो कि आज तक ठीक नहीं है। अधिकारी झूठी रिपोर्ट चंडीगढ़ सौंप रहे हैं धरातल पर काम नहीं करते जनता को वो बड़े अफसरो को गुमराह करते हैं।
स्थानीय वासियों शशीकांत, संतोष, सुनील, कृष्ण देवी, शीला देवी, प्रमिला, उमेश, प्रीति, लक्ष्मी देवी, श्यामा, सुमन, पनमेश्वरी, सरोज देवी, जोगिंद्र सांगवान, वीरपाल, वेदप्रकाश, सुरजीत, राजपाल दांगी, जतिन सोलंकी व अन्या ने कहा कि अगर ऐसा है टोल फ्री नंबर क्यों है और झूठी सूचना रिंपी फौगाट ने बात कहा कि स्थानीय विधायक अध्यक्ष सब झूठी अखबारों में अपनी रोटियां सेक रहे हैं जनता के लिए कोई काम नहीं कर रहा। शिविर के घसने के बाद एक स्कूल जाती छात्र शिविर में गिर गई थी जिसको पड़ोसी ने बचाया। इन सभी समस्याओं को विधायक सुनील सांगवान व नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम को भी अगवत करवा दिया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ जबकि बीजेपी नेता कहते है कि कुछ भी काम हो जनता सीधे उनके पास आए।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : खेलों से तनाव दूर होता है: संजीता