- सुनील सांगवान ने अपने निवास पर जन समस्याएं सुनी, अधिकारियों को निर्देश दिए
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि विकसित दादरी के सपने को पूरा करने का काम करेंगे। जो वायदे लोगों से किए है उन वायदों को पूरा करेंगे। हर पीडि़त की समस्या का समाधान कराया जाएगा। सरकार सबकी समस्या दूर करने को संकल्पित है। जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीडि़त व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।
विधायक सुनील सांगवान ने शुक्रवार को अपने दादरी निवास पर लोगों की जन समस्याओं को सुना और उनका मौके पर समाधान बारे अधिकारियों को भी निर्देश दिये। विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि दादरी हलका उनका परिवार है। परिवार के सदस्यों की समस्याओं का निराकरण करवाना उनका कर्तव्य है। लोगों ने जिस विश्वास के साथ उनको विधायक बनाया है, उसका वे जनसमस्याओं के समाधान के साथ विकास करवाकर कर्ज उतारने का काम करेंगे।
विधायक ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार निरंतर हर वर्ग के हित के लिए काम कर रही है। भाजपा ने हरियाणा में जो इतिहास बनाने का काम किया है वो बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी दी है। पांच साल में दो लाख से अधिक रोजगार बिना पर्ची-बिना खर्ची सरकार देगी। आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाओं को मंजूरी दी है जिसका आगामी दिनों में दादरी क्षेत्र में धरातल पर विकास नजर आएगा।
Charkhi Dadri News : गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया अभिनंदन