Charkhi Dadri News : विधायक के औचक निरीक्षण में अधिकतर कर्मचारी नदारद, विधायक ने उपायुक्त को गायब कर्मियों पर कार्यवाही व समय समय पर निरीक्षण करने का दिशानिर्देश दिया

0
101
During the MLA's surprise inspection, most of the employees were missing, the MLA directed the Deputy Commissioner to take action against the missing employees and conduct periodic inspections.
बीडीपीओ कार्यालय के कामकाज का आंकलन करते विधायक उमेद पातुवास।
  • विधायक पहुंचे बीडीपीओ कार्यालय, एक दर्जन अधिकारी, कर्मचारी गायब

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। भाजपा विधायक उमेद पातुवास ने आज बीडीपीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें एक दर्जन से अधिकारी कर्मचारी गायब मिले। विधायक ने मौके पर ही पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी तथा उपायुक्त को फोन कर ड्यूटी के समय कार्यालय से गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने व स्वयं स्वयं पर कार्यालयों का जायजा लेने की बात कही।

कस्बे के जुई रोड़ पर स्थित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पहुंचे विधायक उमेद पातुवास ने सबसे पहले बीडीपीओ के कमरे में पहुंचे जहां पर कोई अधिकारी, कर्मचारी नहीं मिला जिसके बाद तो वह प्रत्येक कमरे में गए जहां पर अधिकतर अधिकारी, कर्मचारी नदारद मिलने पर उनका परा सातवें पर आसमान पर पहुंच गया और अपने सहायक से गैर हाजिर कर्मचारियों की सूचि बनाकर उपायुक्त को भेजने का आदेश देते हुए दूरभाष पर ही उपायुक्त को ड्यूटी के समय कार्यालय से गैरहाजिर रहने वाले कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कार्यवाही करने व स्वयं स्वयं पर कार्यालयों का जायजा लेने की बात कही।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के लिए बड़ा बजट आवंटित करती है लेकिन अधिकारी, कर्मचारियों की लेटलतीफी के कारण ना तो समय पर पैसा खर्च हो रहा है और ना ही आमजन को सुविधा मिल पा रही हैं। वह अब स्वयं सभी विभगाों की प्रगति रिपोर्ट पर नजर रखेंगे तथा प्रत्योक गांव को अलग अलग योजनाओं से बजट देकर आदर्श गांव बनाने की दिशा में कदम उठाया जाएगा। उनके साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष इंजीनियर सुनील हड़ौदी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर सिंह पंचगावां, डा. अजय भांडवा, सरपंच राकेश बाढड़ा, रामकिशन फौजी, रमेश कमांडो श्यामकलां, इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : खंडस्तरीय महिला खेलकूद स्पर्धा में विजेता महिलाओं को जिला कार्यक्रम अधिकारी गीता सहारण ने सम्मानित किया