(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने दादरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाढड़ा के लोगों के अगाध स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत वे कांग्रेस हाईकमान द्वारा करवाये गये हर सर्वे में अव्वल रहने के साथ अंतिम समय तक टिकट की दौड़ में बने रहे। उन्होंने कहा कि बाढड़ा के लोगों की भावना की अनदेखी नहीं हुई है तो परिणाम कांग्रेस के पक्ष में और भी बेहतर होता।
उन्होंने कहा कि टिकट वितरण से पहले हल्के के प्राय हर गांव में जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया उसका वे ताउम्र एहसानमंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे आगे भी जन हित के मुद्दों पर लोगों के साथ बने रहेंगे और उनके हर सुख-दुख के सांझी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सब गांवों में सर्वे टीम ने ये पाया कि रणसिंह मान के किए हुए काम आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

किसान नेता राजू मान ने कहा कि ये चुनाव हरियाणा ही नहीं पूरे देश के लिए महत्वपूर्ण है। इसी बड़ी वजह देश की राजधानी दिल्ली के तीन तरफ हरियाणा का सटे हुए होना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दृष्टिगत 16 सितंबर को सुबह 11 बजे बाढड़ा की जांगड़ा धर्मशाला में विशेष बैठक होगी जिसमें अपने साथियों से विचार विमर्श कर अंतिम फैसला लिया जायेगा। इससे पहले सुबह 10 बजे जैसे ही दिल्ली से पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान और किसान नेता राजू मान अपने निवास पर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण अभिनंदन किया। बाद में एमसी कॉलोनी की प्रदीप एकेडमी में किसान नेता राजू मान, प्रोफेसर अत्तर सिंह श्योराण, किसान सभा के मास्टर रघुबीर श्योराण, मास्टर प्रताप सिंह सांगवान, महीपाल श्योराण, मामन जांगड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।