(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में आज अंतिम भारी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली जिससे प्रत्याशी के साथ केवल चार लोगों केा ही प्रवेश दिया गया। इससे मुख्य द्वार पर सारा दिन अफरातफरी का माहौल बना रहा। कई प्रत्याशियों के तो प्रस्तावक भी बाहर छूट गए जिनको बाहर खड़ी भीड़ अंदर भेजने के लिए कभी पुलिस से विवाद तो कभी प्रार्थना करते नजर आए।
उपमंडल निर्वाचन कार्यालय पर आज भारी भीड़ उमडऩे की संभावना से निर्वाचन अधिकारी ने सुबह ही बेरिकेड से लेकर सभी रास्तों को सील कर दिया गया था। उपमंडल निर्वाचन कार्यालय के सामने से गुजरने वाले सडक़मार्ग पर आज दौगुनी संख्या में पुलिस तैनात रखी गई वहीं प्रवेश द्वार पर प्रत्याशी के साथ मात्र चार ही समर्थकों को भेजा जाने लगा। इस प्रक्रिया मेंं कई प्रत्याशियों के साथ उनके स्वजन ज्यादा पहुंच गए तो कई के अधिवक्ता साथ होने के कारण अपने प्रस्तावकों को पीछे छोड़ गए। अंदर जाकर जब उनको पता चला कि प्रस्तावक बाहर है और आवेदन अधूरा रह गया तो पुलिस ने बिना काम के प्रवेश करने वालों को बाहर भेजने की बात पर अड़ गई और कांग्रेस प्रत्याशी सोमबीर सिंह के पुत्र समीर श्योराण सहित अन्य प्रस्तावक कार्यकर्ताओं व अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को बार-बार मुख्य द्वार पर नारेबाजी करने लगी।