(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। स्थानीय चंमापुरी स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में शनिवार को आप कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने की। इस दौरान आप नेता एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दी गई पांच गारंटियों को गांव-गांव तक पहुंचाने बार कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई।इस बारे में जानकारी देते हुए आप जिला अध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गारंटियों को गांव-गांव पहुंचाने के लिए ड्यूटी लगाने हेतु मीटिंग ऑफिस पर ब्लॉक एक तथा रानिला में ब्लॉक-2 तथा ब्लॉक-3 की मीटिंग आयोजित हुई। कुंडू ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने घरेलू श्रेणी के लिए मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लीनिक खोलने और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराने, सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा प्रदान करने, हरियाणा की हर महिला को एक हजार रुपये प्रति माह और युवाओं को रोजगार देने की पांच गारंटी दी हैं।
आम आदमी पार्टी का उद्देश्य प्रत्येक जन को सुशासन मुहैया करवाना है
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य प्रत्येक जन को सुशासन मुहैया करवाना है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों की तरफ झूठ व फरेब की राजनीति नहीं करती, बल्कि आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करती है। इसीलिए भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आप नेता अरविंद केजरीवाल से डरते है, वो इनको अच्छा काम नहीं करना देना चाहते हैं।
इसीलिए मोदी ने केजरीवाल को नहीं हरियाणा के लाल को जेल में डाला है। आप जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज की मीटिंग में केजरीवाल की पांच गारंटियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ड्यूटी लगाई गई है, ताकि प्रत्येक जन तक आप और केजरीवाल की जनहित की सोच को पहुंचाया जा सकें। इस मौके पर अनिता, महेश गुप्ता, सार्थक सांगवान, सुमित सुहाग, अनिल बंसल, राजेंद्र प्रजापत, राजेंद्र दातोली, महेंद्र चिडिय़ा, प्रताप मास्टर, कुणाल कौशिक, टीटू फोगाट, रन सिंह मंदोला, अमित रावलधी, धर्मपाल फोगाट, रामफल सैनी, सुरेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।