(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार की चहुंमुखी विकास की नितियों की बदौलत ही हरियाणा में तीसर बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी है। भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ग का समान विकास करने की सोच के साथ नितियां तैयार करती है। यह बात पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को एमेच्योर कब्बड्डïी एसोसिएशन हरियाणा के चेयरमैन कुलदीप दलाल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोलते समय कही। इस दौरान दादरी के विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा के विधायक उमेद सिंह पातुवास भी उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की उम्मीदों के अनुरूप हरियाणा में चहुमुखी विकास पर विशेष जोर देगी।

कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधायक सुनील सांगवान व उमेद सिंह पातुवास को स्मृति चिन्ह भेंट कर व साल ओढाकर सम्मानित किया

प्रदेश के किसान, मजदूर, खिलाड़ी, व्यापारी सहित प्रत्येक वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर नई योजनाएं तैयार की जाएंगी। कार्यक्रम में देश के अलग-अलग राज्यों से भी अर्जुन अवार्डी व भीम अवार्डी खिलाड़ी भी पहुंचे जिनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एमेच्योर कब्बड्डïी एसोसिएशन हरियाणा के चेयरमैन कुलदीप दलाल व अन्य सदस्यों ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों को बड़ी फू लमाला से सम्मानित किया तथा कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार को गदा भेंट कर सम्मसानित किया। कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विधायक सुनील सांगवान व उमेद सिंह पातुवास को स्मृति चिन्ह भेंट कर व साल ओढाकर सम्मानित किया।

इस प्रकार मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से पहुंचे अर्जुन अवार्डी व भीम अवार्डी खिलाडियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगरपरिषद चेयरमैन बक्शी सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष कि रण कलकल, एमेच्योर कब्बड्डïी एसोसिएशन हरियाणा के महासचिव नसीब जांगू, राजस्थान कब्बड्डïी एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत,चेतन जोशी महासचिव उताराखंड, बलवान, अनूप सिह, राकेश,अर्जन अवार्डी प्रियका, बलवान सिह, दलबीर सिह, दोराणाचार्य अवार्डी सुरजीत नरवाल, बलबीर सिह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है भैया दूज का पर्व