Charkhi Dadri News : दुधवा निवासी प्रीति खत्री ने ऑल इंडिया इंटर एस ए आई चौंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता, गांव में खुशी की लहर

0
87
Dudhwa resident Preeti Khatri wins gold medal in All India Inter SAI Championship, wave of happiness in the village.
गोल्ड मैडल जीतने वाली प्रीति खत्री का स्वागत करते ग्रामीण।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। गांव दूधवा की होनहार युवा खिलाड़ी प्रीति खत्री ने हाल में आयोजित ऑल इंडिया इंटर एस ए आई चौंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर गांव व क्षेत्र के नाम को पूरे देश में रोशन किया है। इस बडी प्रतियोगिता में पूरे देश के अलग अलग राज्यों से आए हुए पहलवानों द्वारा अपनी कुश्ती के दावपेंच दिखाए गए थे। युवा प्रतिभावान बेटी की इस उपलब्धि पर खेल से जुडे दिग्गजों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी। उसके मैडल जीतने के उपरांत वापिस दूधवा पहुचने पर ग्रामीणों द्वारा उसका स्वागत धूमधाम से किया गया व ग्रामीणों द्वारा नगद 11 हजार भेंट करते हुए पुरस्कृत किया गया।

प्रीति खत्री ने अंडर 17 आयुवर्ग के तहत 49 किलोग्राम में सहभागिता की थी

इसके साथ ही अन्य बेटियों से भी आहवान किय गया कि वे भी खेलों के क्षेत्र में आगे आकर अपनी प्रतिभा तराशे व अपने परिवार, गांव व जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करे।उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए सीनियर कुश्ती कोच प्रदीप दुधवा ने बताया कि उतर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित की गई थी। प्रीति खत्री ने अंडर 17 आयुवर्ग के तहत 49 किलोग्राम में सहभागिता की थी।

इस वर्ग में उसने अपने सामने चुनौती रखने वाली सभी महिला पहलवानों को मात दी व शानदार तरीके से हरियााणा के लिए गोल्ड मैडल जीता है। इसने अपने खेल को लगातार कई साल तक दूधवा में ही शुरूताअ से सीखा था। प्रदीप कोच के मार्गदर्शन में पहले भी कई बार राज्य सतर पर विजेता रह चुकी है।

कोच ने कहा कि प्रीति एक अत्यंत ही होनहार लडक़ी है और आने वाले समय में यह अच्छा रिजल्ट देगी यह एक शुरुआत है। सीनियर कोच प्रदीप दुधवा ने बताया खिलाडिय़ों को अपने खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए पढ़ाई किसी खेल को डिस्टर्ब नहीं करती जो खिलाड़ी पढ़ाई में इंटेलिजेंट अधिक संभावना यही है कि वो खेल में भी अव्वल होगा।इस मौके पर गांव के मोजिद लोग, सरपंच रामवीर, बीडीसी सदस्य अमित, ब्लॉक उपाध्यक्ष उषा राणा, विनेश राणा, इंद्र, रतन डागर, डीएसपी गजराज, संपत सिंह, मांगेराम, उम्मेद कुंभाराम, संदीप खत्री, महेंद्र खत्री आदि ने गांव के तरफ से 11000 रुपये देकर सम्मान किया गया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : हुड्डा के खेल में कांग्रेस पिछड़ी, छतीस बिरादरी के हितैषी फैसलों से भाजपा जीती