Charkhi Dadri News : डीएससी समाज ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का किया सम्मान, सरकार का आभार जताया

0
16
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते डीएससी समाज के लोग।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। डीएससी वर्ग को अलग से आरक्षण देने पर चौकीदार एसोसिएशन सहित समाज के मौजिज लोगों ने अपनी खुशी जताई है। इसी विषय को लेकर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जिला प्रधान वेदप्रकाश की अगुवाई में पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान को उनके दादरी निवास पर पहुंचकर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और विधायक सुनील सांगवान के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है।

चौकीदार एसोसिएशन के प्रधान ईश्वर सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों ने मंगलवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और माननीय सर्वोच्च न्यायलय व प्रदेश की बीजेपी सरकार का निर्णय देने पर सबसे पहले लागू करने के लिए आभार जताया गया।

एसोसिएशन पदाधिकारियों ने विधायक सुनील सांगवान के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि सैनी सरकार ने वंचित समाज के लोगों को वर्गीकरण करके आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य किया है। इससे आने वाले समय में प्रदेश के गरीबों को फायदा होगा। डीएससी समाज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया है। इस अवसर पर रणबीर सिंह, महाबीर नीमड़ी, रोहतास सांतौर, नत्थूराम पांडवान, जयबीर बौंद, प्रेम बिरही कलां, दुर्गाप्रसाद, मुखत्यार डोहकी, चमनलाल भागवी, महेंद्र कासनी व कृष्ण इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : नासिक में आयोजित नैशनल मास्टर एथलेटिक्स में छह स्वर्ण एक सिल्वर पदक जीते