
(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पूर्व राज्यसभा सांसद डा. अजय सिंह चौटाला के 64 वें जन्मदिन पर उपमंडल के जजपा कार्यकर्ताओं ने बाढड़ा हल्के के गांव डालावास की हर हर महादेव गौशाला को 64 क्विंटल सुखा चारा भेंट किया और गुड़ व हरा चारा डालकर जन्मदिन मनाया।
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला के 64 वें जन्मदिन पर बाढड़ा विधानसभा के गांव डालावास की हर हर महादेव गौशाला में पार्टी जिला अध्यक्ष सज्जन सिंह बलाली व पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश द्वारका की अगुवाई में पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गौ माता को गुड व हरा चारा खिलाकर डा. अजय सिंह चौटाला के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। पार्टी के पूर्व इनसो हल्का प्रधान विजय श्योराण काकड़ोली ने गौशाला कमेटी को 64 क्विंटल सूखा चारा की व्यवस्था के लिए 21000 रुपए की राशि का सहयोग किया।
इस अवसर पर हल्का प्रधान ऋषिपाल उमरवास, वरिष्ठ महिला नेत्री ओमधारा श्योराण, मिडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह हुई, संजय जगरामबास, रणबीर पहलवान बलाली, संजीव चरखी, कृष्ण काकड़ोली, दीपेश कारी, सुनील हंसावास, भूप मांढ़ी, वेदप्रकाश काकड़ोली, हरपाल हंसावास, धर्मवीर फौगाट, संदीप सिरसली, सुनील चान्दवास गोशाला प्रधान धर्मेंद्र डालावास, दीक्षित डालावास, सुनील, विकास, जगप्रवेश, ओमप्रकाश, वेदप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे।
Charkhi Dadri News : बिना कोचिंग, लाखों का पैकेज छोड़ गांव की बेटी बनी आर्मी में लेफ्टिनेंट