Charkhi Dadri News : दतौली के डॉ. सौरव पहल का अमेरिका में एनेस्थीसिया प्रशिक्षण के लिए चयन

0
167
Dr. Saurav Pahal of Datauli selected for anesthesia training in America
अमेरिका में एनेस्थीसिया प्रशिक्षण के लिए चयनित हुए दातौली के डा. सौरव पहल अपने परीजनों के साथ।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा के जिला चरखी दादरी के गांव दातौली के निवासी डा. सौरव पहल ने सफलता का ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया कि माता-पिता के साथ-साथ क्षेत्र के लोग भी गर्व की अनुभूति कर रहे है। उन्हे न्यूयॉर्क मैडिकल कॉलेज से एनेस्थिसियोलॉजी प्रोग्राम में विशेषज्ञता प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त हुआ है। 2024 के आंकडों के मुताबिक 1700 कुल सीटों में केवल 80 विदेशी डॉक्टरों का इस प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है जिनमें सौरव पहल एक है।

सौरव पहल ने सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय जो कि देश की एक उच्चतम चिकित्सा महाविद्यालय है, से एमबीबीएस किया है। डा. सौरव पहल के पिता राजेंद्र सिंह पहल सेना में तैनात थे और 2004 में सेवानिवृत्त हो चुके है। फिलहाल वे दिल्ली में ग्रेनाइट व्यापारी है। डॉ. सौरव पहल के भाई गौरव पहल द्वारका कोर्ट में वकालत करते है, जबकि माता सरोज गत 32 वर्षो से राजस्थान की सरस डेयरी में कर्मचारी है। सौरव की सफलता की कहानी उनके बढ़ते कदमों को ब्यां करती है।

बेटे की उपलब्धि पर परिजनों में ख़ुशी की लहर

इस तरह की उपलब्धि से भारत का गौरव बढ़ा है। सौरव पहल की शानदार सफलता के साथ-साथ भविष्य में उसकी सेवाओं का भारत व हरियााणा में चरखी दादरी के लोगों को भी गुणात्मक लाभ मिलेगा। अपने बेटे की सफलता पर सौरव के पिता राजेंद्र सिंह व माता सरोज ने कहा कि उन्हे इस बात की बहुत खुशी है एवम् आशा करते हैं की हरियाणा के विद्यार्थी देश-विदेश में हरियाणा का नाम रोशन करते रहेंगे।