Charkhi Dadri News : डा. भीमराव अंबेडकर समिति के सदस्यों ने समाज के लोगों को जागरूक किया

0
51
Dr. Bhimrao Ambedkar Committee members made the people of the society aware
गांव जेवली कि अनुसूचित जाति चैपाल में आयोजित बैठक को संबोधित करते समिति सदस्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। डा. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट के सदस्यों ने कस्बे के आधा दर्जन गांवो का दौरा कर लोगों को समाज मे फैली अवधारणाओं व कुरीतियों को लेकर जागरूक किया। बैठक की अध्यक्ष्ता पूर्व प्रधान सूबेदार बेगराज काकडोली ने की।

कस्बे के गांव चांदवास, धनासरी, हंसावास, जेवली, बेरला आदि मे बैठको को संबोधित करते हुए प्रधान महावीर मोद ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों व गुरु रविदास मंदिर बाढड़ा की चारदिवारी के निर्माण करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, गांव मे लाइब्रेरी खोलने, आरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया तथा आगामी दिनों में बाढड़ा में होने वाली बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया। महावीर मोद ने कहा कि समाज के असहाय लोगों की आर्थिक मदद को लेकर, समाज की कुछ कुरीतियों को समाप्त करते के लिए जैसे मृत्यु भोज, अस्थियों को गंगा में प्रवाहित ना करने जाना आदि कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया और इनको बंद करने का प्रयास किया जाए।

बाढड़ा मे होने वाली बैठक मे प्रत्येक गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने की कहीं बात 

डा. भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को बाढड़ा मे होने वाली बैठक मे प्रत्येक गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा  जिसके तहत डा.भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट के सभी सदस्यों से एक मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत प्रत्येक गांव गांव जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा को लेकर जागरूक किया जाए तथा गांव मे लाइब्रेरी खोली जाए ताकि बच्चे प्रतियोगिताओं कि तैयारी कर सके। इस दौरान अनेक लोगों ने बैठक में अपने विचार रखे। इस अवसर पर प्रधान महावीर मोद, पूर्व प्रधान सुबेदार बेगराज सिंह, पूर्व प्रधान मनफूल आर्य, सचिव रमेश गोपी, फौरमेन राजेश, मीर सिंह जेवली,  एएफएसओ भरत सिंह, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, महेंद्र सिंह,राजकपूर, रामकिशन आदि मौजूद रहें।