Charkhi Dadri News : डा. भीमराव अंबेडकर समिति ने जनजागरण अभियान चलाया

0
163
Dr. Bhimrao Ambedkar Committee launched public awareness campaign
जीतपुरा में आयोजित बैठक मे भागीदारी करते समिति सदस्य।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। डा. भीमराव अंबेडकर जनकल्याण ट्रस्ट पदाधिकारियों ने रविवार को गांव उमरवास, जीतपुरा भारीवास में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एएफएसओ भरत सिंह ने की। बैठक में समाज में फैली कुरीतियोंं को दूर करने व गुरु रविदास मंदिर बाढड़ा की चारदिवारी के निर्माण करने, शिक्षा को बढ़ावा देने, गांव मे लाइब्रेरी खोलने, आरक्षण को लेकर आदि मांगो पर विचार विमर्श किया तथा आगामी दिनों में बाढड़ा में होने वाली बैठक में भाग लेने का निमंत्रण दिया।

प्रधान महावीर मोद ने बैठक में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के असहाय लोगों की आर्थिक मदद को लेकर,समाज की कुछ कुरितियों को समाप्त करते के लिए जैसे मृत्यु भोज, अस्तियों को गंगा में प्रवाहित ना करने जाना आदि कुरीतियों पर विचार विमर्श किया गया और इनको बंद करने का प्रयास किया जाए। डा. भीम राव अंबेडकर समाज की बाढड़ा मे होने वाली बैठक मे प्रत्येक गांव से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे भाग लेने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरितियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा जिसके तहत डा. भीम राव अंबेडकर समाज कल्याण ट्रस्ट के सभी सदस्यों से एक मुहिम चलाई हुई है जिसके तहत प्रत्येक गांव गांव जाकर लोगों को समाज में फैली कुरीतियों को लेकर जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को शिक्षा को लेकर जागरूक किया जाए तथा गांव मे लाइब्रेरी खोली जाए ताकि बच्चे प्रतियोगिताओं कि तैयारी कर सके। इस दौरान अनेक लोगों ने बैठक में अपने विचार रखे। पूर्व अध्यक्ष मनफूल आर्य ने बताया कि बीपीएल परिवारों को सौ सौ गज के प्लाट जारी न करने कि बजाए एक एक लाख रुपये दे रहे है। जो न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहां कि बीपीएल परिवारों को कम से कम तीन लाख रुपये देने चाहिए। बैठक में प्रधान महावीर मोद, पूर्व प्रधान सुबेदार बेगराज सिंह, पूर्व प्रधान मनफूल आर्य, सचिव रमेश गोपी, फौरमेन राजेश, सुरेश फोरमैन, एएफएसओ भरत सिंह, पूर्व सरपंच होशियार सिंह, महेंद्र सिंह, ओमप्रकाश,हवा सिंह, विजय, सत्यवीर, दयानन्द, नरेश, दलीप, पवन,अनिल,जगदीश, अशोक,नरेश, अजय,नरेन्द्र, सरपंच रणजीत, रामचंद्र आदि मौजूद रहें।