Charkhi Dadri News : विपक्षियों के बहकावे में ना आएं, भाजपा विकास आगे बढ़ाएगी: सांगवान

0
103
Don't get misled by the opposition, BJP will take development forward: Sangwan
ग्रामीणों से मिलते भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता सतपाल सांगवान ने रविवार को गांव फौगाट में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी और समधान बारे आश्वस्त किया कि सरकार के माध्यम से जल्द ही दादरी क्षेत्र में विकास को आगे बढाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि वे विपक्षियों के बहकावे में ना आएं, भाजपा सरकार में विकास हुआ है और दादरी के विकास को लेकर अनेक परियोजनाएं जल्द ही धरातल पर लागू होंगी।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के समक्ष ग्रामीणों पीने के पानी के अलावा नहरी पानी की समस्या बारे अवगत करवाया। पूर्व मंत्री ने मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाकर रिकार्ड बनाएगी।

हर वर्ग के लिए सरकार द्वारा प्रतिदिन जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं जिनका सीधे रूप से जनता को भी फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार दादरी विधानसभा से भाजपा रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेगी और सरकार बनते ही इस क्षेत्र को प्रदेश का विकसित हलका बनाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष बताया कि उनके मंत्री व विधायक कार्यकाल में जो विकास किया, किसी ने नहीं करवाया। अब फिर से मौका मिलेगा तो विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस अवसर पर राजवीर फोगाट, सत्यवान, ओमबीर, समुंदर सिंह, बिजेंद्र, सितेंद्र, जयवीर, पवन, ओमबीर इत्यादि उपस्थित रहे।