Charkhi Dadri News : गर्भवती महिला के लिए किया रक्तदान

0
113
Donated blood for pregnant woman
गर्भवती महिला के लिए रक्तदान करते हुए एक रक्तदाता।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। बुधवार रात शहर के निजी अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी केस के दौरान रक्त की आवश्यकता पडऩे पर रक्तवीर परिवार के सहयोग से रक्तवीरों ने रात में ही पहुंचकर रक्तदान किया। यह जानकारी देते हुए रक्तवीर परिवार से रविंद्र बंसल ने बताया कि चरखी दादरी के कृष्णा ब्लड सेंटर से देर रात फोन आया कि शहर के निजी अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के दौरान 6 यूनिट ए-पॉजिटिव फ्रेश रक्त की आवश्यकता है।

सूचना पाते ही सेवा संकल्प संगठन से जतिन गर्ग और रक्तवीर परिवार से राजेश सोनी की मेहनत से आशीष यादव चरखी दादरी, रात एक बजे भिवानी से 2 यूनिट, सुबह 9 बजे भारत सोनी ने रक्तदान किया। वहीं वीरवार सुबह साढे 9 बजे चरखी दादरी से प्रविन्द्र ने रक्तदान कर जरूरतमंद महिला को रक्त उपलब्ध करवाया। इस मौके पर महिला के परिवार सदस्यों और अस्पताल के सदस्यों ने सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया। राजेश सोनी और जतिन गर्ग ने बताया कि जब भी किसी नागरिक को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो उनकी टीम रक्तदान करने के लिए सदा तत्पर रहती है।