Charkhi Dadri News:एमएलआर आयुर्वेदिक कॉलेज में  मनाया चिकित्सक दिवस  

0
4
Doctor's Day celebrated at MLR Ayurvedic College
चिकित्सक दिवस मनाते आयुर्वेदिय छात्र।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी।  स्थानीय मुरारी लाल रासीवासियां आयुर्वेदिक कॉलेज  के बीएएमएस विद्यार्थियों ने संस्थान परिसर में चिकित्सक दिवस मनाया गया। इस दौरान आयुर्वेदिय छात्रों द्वारा संस्थान व चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही छात्रों ने समाज में चिकित्सक की भूमिका पर अनेकों प्रेरणादायक कविताएं प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान प्राचार्या डॉ अनिता यादव ने करते हुए कहा कि समाज में चिकित्सक की भूमिका अहम है, उसे हमारी संस्कृति व सभ्यता में भगवान का दर्जा दिया जाता है क्योंकि वो इंसान को अनेकों बिमारियों से मुक्ति दिलवाता हैं। वह दिन-रात रोगियों की सेवा में लगा रहता है।

प्राचार्या डॉ अनिता यादव ने कहा कि हमें जीवन में सिर्फ पढ़ाई तक ही सीमित न रहकर साथ साथ जनसेवा व अन्य प्रकार की जनहितैषी गतिविधियों में भाग लेते रहना चाहिए।
प्राचार्या डॉ यादव ने छात्रों को कहा कि वो समाज में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता करें। लोगों को आयुर्वेद का महत्व समझायें।  आयुर्वेद हजारों वर्षों से चली आ रही निरापद चिकित्सा पद्धति है। वर्तमान समय में लोग आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जुड़ रहे हैं। इस दौरान अनेकों मौसमानुसार बिमारियों से अवगत करवा उनके बचाव उपायों पर जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुरारी लाल रासीवासियां आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्र व चिकित्सक भी उपस्थित रहे।

:

SHARE